ट्रांर्स्पोट नगर के गोदाम से वितरण हो रहा है उत्तम गुणवत्ता एवं पोषणयुक्त खाद्यान्न

गुणवत्ता की सुधार में यह कदम साधुवाद के हकदार है हरेन्द्र सिंह रावत

उत्तराखंड हेड लाइंस

देहरादून। टा्रंस्पोर्टनगर के खाद्य एवं रसद आपूति गोदम से वितरण हो रहा उत्तम गुणवत्ता एवं पोषणयुक्त खाद्यन्न। इस बारे में उत्तराखंड हेड लाइंस के प्रमुख संवाददता ने गोदाम के वरिष्ठ विपणन अधिकारी हरेन्द्र सिंह रावत से बातचीत की।

वरिष्ठ विपणन अधिकारी हरेन्द्र सिंह रावत

 देश के प्रधानमंत्रा नरेन्द्र मोदी व उत्तराखंड प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के सपने को साकार करने में यूं तो देश व प्रदेश की जनता लगी हुई है ही। लेकिन जब बात आती है  सरकार के कर्मचारी व नुमाइन्दे इन योजनाओं को धरातल पर उतारने की तो कौन अधिकारी व कर्मचारी सरकारी योजनाओं को  कितना घरातल पर उतार रहे हैं तो तभी योजनायें अच्छी तरह फलीभूत हो सकती हैं। ऐसे में उत्तम गुणवत्ता एवं पोषणयुक्त खाद्यान्न वितरण करने पर लगे हुए हैं। ट्रांर्स्पोट नगर रसद आपूर्ति गोदाम के वरिष्ठ विपणन अधिकारी हरेन्द्र सिंह रावत। 

उत्तराखंड हेड लाइंस के संवाददाता ने इनके कार्यों को बारीकी से देखा है। हरेन्द्र रावत  खुद मशीनों से चावल व गेहूं जांच परख कर ही राशन की दुकानों व गोदामों को वितरण करते हैं। यहां तक कि बाहर से आ रहे ट्रकों में राशन को देख परख कर ही गोदाम में उतरवाते हैं।

    सबको अच्छा राशन मिले इसके लिए दिन-रात अपने कार्यों के प्रति तत्पर रहते  हैं वरिष्ठ  विपणन अधिकारी हरेन्द्र सिंह रावत। ऐसे में देखा जाय तो राजधनी के शहर से लेकर ग्रामीण व चार गोदामों को उत्तम गुणवत्ता एवं पोषण युक्त खाघन्न को जांच-परख करके वितरण करने में लगे हुए है ट्रांर्स्पोट नगर रसद आपूर्ति गोदाम के वरिष्ठ विपणन अधिकारी हरेन्द्र सिंह रावत।इस गोदाम से देहरादून शहर, ग्रामीण क्षेत्रा रायपुर, सहसपुर, मसूरी, टिहरी सहित चार गोदामों को खाद्य आपूर्ति की जाती है। गोदाम के वरिष्ठ विपनण अधिकारी हरेन्द्र सिंह रावत द्वारा कुशलतापूर्वक अपने कार्यो को निष्पादन किया जा रहा है। निःसन्देह इसके लिए खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग के गुणवत्ता में सुधार में यह कदम साधुवाद के हकदार है।