चन्द्रबनी के हाल हुए बेहाल

पट्टियों जाने वाले मुख्य मार्ग रगड़ (धोबानाला) में तेज बहाव में भैंस पानी में बही

उत्तराखंड हेड लाइंस

देहरादून। सहसपुर विधनसभा का क्षेत्र चन्द्रबनी वार्ड 91 में कई वर्षो से पट्टियों जाने वाले मुख्य पर एक रपट्टा रगड़ है जिसे धोबा नाले से जाना जाता है आज वह रपट्टा रगड़ इतना खतरानाक मोड़ पर आ गया है  जिससे क्षेत्र में बड़ी दुर्घटना घट सकती है।

   लगातार  हो  रही बारिश से नगर निगम का वार्ड 91 चंद्रबनी चोयला  की तस्वीर दिन प्रतिदिन बिगड़ती जा रही है जो पट्टियों को जाने वाला मुख्य मार्ग रगड़ के पास की सड़क नदी में तब्दील हो गया है।

    जब भी बारिश होती है तो इस क्षेत्र में दुर्घटना घटने की संभावना तेज होती जाती हैं। लोगों के जानमाल के साथ ही कीमती सामान व गाय, भैंस इस जगह पर बह जाती हैं। पिछले दिनों एक मोटर साइकिल सवार व्यक्ति भी इस दुर्घटना का शिकार हुआ। अभी हुई तेज बारिस से यहां कुछ जानवर  तेज बहाव के कारण बह गये है।

     इस क्षेत्र में सबसे बड़ी दिक्कतों के सामना स्कूली बच्चों को करना पड़ता है। यहां पर इस क्षेत्र का सबसे बड़ा स्कूल ग्लेक्शियन इंटर नेशनल स्कूल है। जिसमें काफी सारे बच्चे स्कूल जाते हैं जो इस रगड़ से होते हुए जाते हैं। अभिभावकों को भी बारिस के समय अपने बच्चों  स्कूल भेजना काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है और आने-जाने वाले लोगों में डर का माहौल बना रहता है। इसको लेकर विपक्षी खेमा चुपचाप तमाशबीन हो रखा है जबकि पट्टियों के तरफ नेता भी काफी हैं लेकिन क्षेत्र के विकास के लिए कोई आगे नही आता जिससे क्षेत्रीय जनता में काफी आक्रोश है। धीरे-धीरे विपक्ष इस के लिए होने वाले विकास में तमाशबीन साबित हो रहा है।

  पिछले दिनों हुई बारिस में क्षेत्रीय विधायक व  पार्षद मौके पर आये थे उक्त दृश्य अपनी आंखों से देखकर गये तो मंजर बहुत खतरनाक था जिसको लेकर क्षेत्रीय विधयक सहदेव सिंह पुंडीर ने पुल बनाने का आश्वासन दिया है।