छठ पार्क में 100 लोगों ने कैंप का लाभ उठाकर वैक्सीन लगवाई : पार्षद सतीश कश्यप
उत्तराखंड हेड लाइंस
देहरादून। धर्मपुर विधायक विनोद चमोली के द्वारा ब्रह्मपुरी वार्ड 74 में बने विशाल छठ पार्क में पार्षद सतीश कश्यप के द्वारा आयोजित विशाल वृक्षारोपण कार्यक्रम में पहुंचकर वृक्षारोपण किया इस इस पार्क में आज लगभग 50 पौधों को ट्री गार्ड के साथ लगाया गया विशेषकर 15 फीट के नीम के पेड़ को यहां पर रोपा गया। इस मौके पर बोलते हुए विधायक विनोद चमोली ने कहा कि हरेला पर्व के अवसर पर पूरे उत्तराखंड में वृक्षारोपण के कार्यक्रम चल रहे हैं और आने वाले समय के लिए हमें अधिक से अधिक वृक्षों को लगाने की आवश्यकता है जिससे पर्यावरण का संतुलन बना रहे। पार्षद सतीश कश्यप ने सभी को हरेला पर्व की बधाई दी और सब को सहयोग कर खुले स्थानों और जहां पर जगह हो सके वहां पर पेड़ों को लगाने की अपील की गई।
ब्रह्मपुरी वार्ड 74 के पार्षद सतीश कश्यप के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार छठ पार्क में ही आज वैक्सीनेशन का कैंप लगाया गया जिसमें सेकंड डोज फर्स्ट डॉग और बूस्टर डोज लगाई गई लगभग 100 लोगों ने इस कैंप का लाभ उठाकर वैक्सीन लगवाई।
इस मौके पर महानगर भाजपा उपाध्यक्ष आनंद सागर मंडल के अध्यक्ष धर्मपाल सिंह रावत महामंत्री कौशलेंद्र सिंह संजीव सिंहल विजय कुमार हरीकिशोर संजीत कुमार राजाराम सर्वेश कुमार सागर यादव गणेश कुमार मीरा कंडारी नागेश्वरी संजीव कंधारी नीतू वालिया रागनी मौर्य आदि मौजूद रहे