उत्तराखंड हेड लाइंस
देहरादून। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत कार्यरत आशा एवं आशा फैसिलिटेर को निश्चित मानदेय व स्थायी ड्युटी की मांग लगातार की जा रही है। जिसके लिए आशा फैसिलिटेर महासंघ की प्रदेश महामंत्री रेनु नेगी ने प्रभारी सवस्थ्य सचिव एवं राष्ट्रीय स्वस्थ्य मिशन के मिशन निदेशक डा. आर राजेश कुमार से मुलाकात की।
इस दौरान उन्होने आशा फैसिलिटेर की समस्या उठाई। जिस पर सरकार ने मानदेय व धनराशि के लिए शासनादेश जारी किया था। इसके बाद कुछ धनराशि खाते में आ गई, लेकिन शेष राशि अभी तक नही मिली है।
रेनु ने कहा कि 20 दिन की ड्यूटी को तीस दिन करने की मांग की। कहा कि आशा फैसिलिटेर को 20 दिन की मोबिलिटि दी जाती है और तीस दिन काम कराया जाता है।