देहरादून। राष्ट्रीय वाल्मीकि क्रांतिकारी मोर्चा के संस्थापक एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं कार्यक्रम संयोजक भगवत प्रसाद मकवाना ने प्रेस नोट जारी करके बताया कि राष्ट्रीय वाल्मीकि क्रांतिकारी मोर्चा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की चिंतन बैठक दिनांक 10 जुलाई 2022 समय 10रू00 स्थान एमपी क्लब नॉर्थ एवेन्यू नई दिल्ली में आयोजित की जाएगी बैठक के प्रथम चरण में 10रू00 से 12रू00 बजे तक वाल्मीकि समाज एवं अनुसूचित समाज की महत्वपूर्ण समस्याओं पर खुली चर्चा होगी । दूसरे चरण में 12रू00 बजे से 2रू00 बजे तक आजादी के 75 वर्षों में वाल्मीकि समाज की दशा एवं दिशा विषय पर संगोष्ठी में मुख्य अतिथि माननीय श्री दुष्यंत गौतम जी सांसद एवं राष्ट्रीय महामंत्री भाजपा के अलावा विशिष्ट अतिथि के रुप में माननीय श्री चरणजीत सिंह अटवाल जी पूर्व डिप्टी स्पीकर लोक सभा एवं पूर्व विधानसभा अध्यक्ष पंजाब तथा उत्तर प्रदेश मैं नवनियुक्त राजस्व राज्य मंत्री माननीय श्री अनूप प्रधान वाल्मीकि जी माननीय श्री हंस राज हंस जी माननीय सांसद दिल्ली विशिष्ट अतिथि के रूप में सम्मिलित होंगे तथा उनका अभिनंदन भी किया जाएगा।
मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष भगवत प्रसाद मकवाना
कार्यक्रम के तीसरे चरण में भोजन उपरांत 3रू00 से 4रू00 तक राष्ट्रीय वाल्मीकि क्रांतिकारी मोर्चा के 5 पदों पर सर्वसम्मति से 3 वर्ष के लिए चुनाव किए जाएंगे जिसमें राष्ट्रीय अध्यक्ष राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष राष्ट्रीय प्रमुख महामंत्री राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष के पद शामिल है इसके अलावा राष्ट्रीय वाल्मीकि क्रांतिकारी मोर्चा के जनवरी 2023 में 25 वर्ष पूर्ण होने पर सिल्वर जुबली वर्ष में नई दिल्ली में राष्ट्रीय स्तर पर विशाल वाल्मीकि स्वाभिमान सम्मेलन का आयोजन धूमधाम से किया जाएगा तथा संगठन की 25 वर्ष की उपलब्धियों से संबंधित एक स्मारिका का प्रकाशन एवं विमोचन कराया जाएगा इस विषय में भी संगठन अपनी कार्य योजना बनाएगा।
मकवाना ने बताया कि कार्यक्रम में वाल्मीकि समाज का गौरव बढ़ाने वाले प्रोफेसर डॉक्टर इंजीनियर प्रिंसिपल सेवानिवृत्त जज वरिष्ठ अधिवक्ता पत्रकार बंधु लेखक खिलाड़ी एवं समाजसेवी भी सम्मानित किए जाएंगे।
मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष भगवत प्रसाद मकवाना ने बताया कि 10 जुलाई 2022 के राष्ट्रीय वाल्मीकि चिंतन बैठक में देश भर से राष्ट्रीय ध् प्रदेश पदाधिकारी एवं समाज के गणमान्य महानुभाव प्रतिभाग करेंगे।