संस्थान में प्रत्येक शनिवार को सुबह योगाभ्यास होगाः डा. राजेश तिवारी
उत्तराखंड हेड लाइंस
देहरादून। चकराता रोड झाझरा स्थित निम्बस ऐकेडमी ऑफ मेनेजमेन्ट, देहरादून में अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस बडे़ ही धूमधाम से मनाया गया। संस्थान के अध्यक्ष, निदेशक, शिक्षक, शिक्षणेत्तर कर्मचारी एवं सभी छात्र-छात्राओं ने भी योग करके भरपूर आनंद उठाया। संस्था के अध्यक्ष डॉ0 राजेश तिवारी ने अपने सभी शिक्षक एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारियों को निर्देश दिया कि अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस की भांति संस्थान में प्रत्येक शनिवार को सुबह कम से कम 30 मिनट तक योगाभ्यास किया जायेगा।
इस अन्तर्राष्ट्रीय योगा दिवस कार्यक्रम में कॉलेज के अध्यक्ष डॉ0 राजेश कुमार तिवारी, निदेशक डॉ0 एस0 आर0 शर्मा, प्रशासनिक अधिकारी श्री आर0 पी0 मिश्र, विभागाध्यक्षा डॉ0 अल्का गौड, कोऑडिनेटर श्रीमती तनुजा तोमर, श्रीमती वन्दना चमोली, श्री पवन पैनूली तथा समस्त अध्यापक गण उपस्थित रहे ।