सहारनपुर रोड स्थित शिवाजी धर्मशाला में होगा विशाल भंडारा
देहरादून। शनि सेना सेवा समिति की ओर से श्री शनिदेव भगवान का 16वां वार्षिकोत्सव 30 अपैल को धूमधाम से मनाया जाएगा। सहारनपुर चौक स्थित शिवाजी धर्मशाला में समिति की बैठक हुई। जिसमें पदाधिकारियो ने वार्षिकोत्सव में जागरण और भंडारे को लेकर चर्चा की। संजीव सिंघल ने समिति के अध्यक्ष राम कुमार गुप्ता के हवाले से बताया कि विशाल भंडारा शिवाजी धर्मशाला में किया जाएगा। मीडिया प्रभारी मनमोहन जायसवाल ने बताया कि जागरण में हापुड़ उप्र से आए कलाकार भजनो की प्रस्तुति देगें। इस मौके पर केवल पंडीर, श्रवण वर्मा, अनुराग गौड़, संजीव सिंघल, सतीश कश्यप, ललित माटा, भारत अग्रवाल, सनी कंसल, दिनेश तिवारी, कुलदीप त्यागी मौदूज रहे।