पांचों विधानसभाओं की चुनाव प्रबंधन समिति की एक महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न

देहरादून। भारतीय जनता पार्टी जिला  देहरादून कार्यालय / महानगर सभागार में जिला देहरादून की पांचों विधानसभाओं की  चुनाव प्रबंधन समिति की एक महत्वपूर्ण बैठक  सम्पन्न हुई  जिसमें  मुख्य वक्ता के रूप में  केंद्रीय मंत्री एवम उत्तराखंड चुनाव प्रभारी श्री प्रह्लाद जोशी जी ने कार्यकर्ताओ को संबोधित करते हुए  कि चुनाव का समर शुरू हो चुका है और ये ही हम सबके लिए परीक्षा की घड़ी है ।इसलिए सभी कार्यकर्ताओं को संगठित होकर  स्वस्थ रणनीति बनाकर  कार्य करने की आवश्यकता है । अधिक से अधिक नए मतदाताओं को संगठन से जोड़ना है और अबकी बार 60 पार के नारे को साकार करके दिखाना है।उन्होंने कहा कि भाजपा के केंद्र व राज्य सरकार ने ऐतिहासिक कार्य किए हैं जबकि कांग्रेस का इतिहास इतिहास भ्रष्टाचार से डूबा हुआ है सारी स्थितियां भारतीय जनता पार्टी के अनुकूल है ।

     कार्यकर्ताओ के पदो की जानकारी लेते हुए प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने कहा कि जिस भी कार्यकर्ता को जो पद मिला है  उसकी गरिमा बनाये रख कर  कार्य करना है । क्योंकि अपनी कार्य क्षमताओ को साबित करने का समय आ गया ।

       कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे जिलाध्यक्ष देहरादून शमशेर सिंह पुंडीर जी ने अपने वक्तव्य में कहा कि चुनाव प्रबंधन समिति के सभी सदस्यों से पूर्ण मनोयोग से कार्य करने की अपील की और सभी विधानसभा सीटों पर भाजपा को जीत दिलाने की बात कही

     कार्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री अरुण मित्तल जी द्वारा किया गया ।

    कार्यक्रम में डोईवाला विधान सभा प्रभारी संदीप गुप्ता,ऋषिकेश प्रभारी दिगम्बर नेगी,  सूरत सिंह चौहान,संजय गुप्ता ओमवीर राघव, शरद रावत, जिला मीडिया प्रभारी  सम्पूर्ण सिंह  रावत , राजेश जुगलान, पंकज शर्मा , अनुज गुलेरिया, अमर सिंह चौहान,भारत चौहान,नीलम चमोली ,  भारत मनचंदा , जरनैल सिंह, ममता नयाल, नितिन बर्थवाल,राम रतन रतूड़ी, चमन पोखरियाल,नरेंद्र रावत,प्रदीप धस्माना,सरोज डिमरी,राम किशन अग्रवाल,रविन्द्र राणा ,सरोज डिमरी कविता शाह,शिव कुमार गौतम, सहित पांचो विधानसभाओ के चुनाव प्रबंधन समिति के सदस्य उपस्थित रहे ।