टिकट बंटवारे को लेकर भाजपा के वाल्मीकि नेताओं में आक्रोश

भारतीय जनता पार्टी के वाल्मीकि नेता जयपाल बाल्मीकि ने पूर्व केन्द्रीय मंत्री रमेश पोखरियाल के सामने रखा अपना पक्ष

उत्तराखण्ड हेड लाइंस की रिपोर्ट

देहरादून।  भाजपा के वाल्मीकि नेताओं में टिकट बंटवारे को लेकर तीव्र आक्रोश हो गया है। अब देखना यह है कि ऊंट किस ओर करवट लेता है।

टिकट बंटवारे को लेकर भारतीय जनता पार्टी के वाल्मीकि नेताओं ने प्रदेश कार्यालय बलबीर  रोड पर प्रदर्शन कर अपना रोष व्यक्त करते हुए जयपाल वाल्मीकि, धर्मपाल  घाघट, साकेत बाल्मीकि, विपिन चंचल, चंद्रपाल, मदन वाल्मीकि, राजीव राजौरी, पूर्व केंद्रीय मंत्री, सांसद माननीय रमेश पोखरियाल निशंक जी के सामने अपना पक्ष रखा भारतीय जनता पार्टी मे वर्षों वर्षों से वाल्मीकि समाज के नेता कार्य कर रहे हैं पर कहीं ना कहीं संगठन की ओर से घोर उपेक्षा की जा रही है जिसको लेकर अधिक से अधिक संख्या में कार्यकर्ता प्रदेश कार्यालय में प्रदर्शन किया और कहा कहीं भी संगठन वाल्मीकि समाज के नेताओं को महत्व नहीं देती है ना कभी विधानसभा का टिकट ना राज्यसभा और ना ही भारतीय जनता पार्टी संगठन में उचित पद दिया जाता है, अंतोदय की बात करने वाली भारतीय जनता पार्टी सिर्फ और सिर्फ  एक-दो अनुसूचित नेताओं का ही अंतोदय कर रही है।

इस अवसर पर जयपाल बाल्मीकि ने वाल्मीकि समाज का पक्ष रखते हुए कहा हम लोग 24 25 वर्षों से भारतीय जनता पार्टी की सेवा कर रहे हैं भारतीय जनता पार्टी ने बाल्मीकि समाज के नेताओं को कभी कोई उचित सम्मान नहीं दिया 2012 के विधानसभा चुनाव में भी टिकट बंटवारे में वाल्मीकि समाज की अनदेखी की 2017 के विधानसभा में भी और 2022 के चुनाव में भी अनदेखी की गई है जिससे वाल्मीकि समाज में गहरा रोष वह दुख है, सवाल खड़ा होता है  वाल्मीकि नेता जनता पार्टी के लिए मोहल्ले बस्तियों में कैसे वोट मांगे निशंक जी ने जल्दी इसका निस्तारण करने की बात कही झबरेड़ा सीट जोकि रिजर्व है वहां पर वाल्मीकि समाज के व्यक्ति को टिकट दिया जाए ताकि वाल्मीकि समाज के प्रतिनिधित्व विधानसभा में हो सके।