फिजियोथैरेपी कराकर कई रोगों से छुटकारा पा सकते हैं
उत्तराखंड हेड लाइंस की रिपोर्ट
देहरादून। भारूवालाग्रांट स्थित आर्य समाज मंदिर सुभाषनगर क्लेमेन्टाउन में लाइफ वेव फिजियोथैरेपी क्लीनिक का उद्घाटन किया गया। लाइफ वेव फिजियोथैरपी क्लीनिक का उद्घाटन कांग्रेस कमेटी के महानगर अध्यक्ष लालचन्द शर्मा व पूर्व ग्रामप्रधान भारूवाला कुसुम वर्मा ने रिब्बन काट कर किया।
इस अवसर लाइफ वेव फिजियोथैरेपी क्लीनिक के डा. एस.के. पुनिया ने बताया कि क्लीनिक सुबह साढ़े नो से एक बजे तक खुली रहेगी और शाम को 4 बजे से 8 बजे रात्रि तक खुली रहेगी।
लाइफ वेव क्लीनिक के डा. एस.के पुनिया ने बताया कि लाइफ वेव फिजियोथैरेपी में कमर दर्द, गर्दन दर्द, घुटने का दर्द, गठिया बाय, कन्धे का दर्द ;कन्धे का जाम होना, कोहनी का दर्द, मोच आना, जोड़ों का दर्द आदि लकवा नसों का दबना मुंह का डेढ़ा होना, पोलियो, हाथ पैरों का सुन होना खेलकूद से लगने वाली चोटें फैक्चर के बाद जोड़ों में अकड़न आदि का का संतोष पूर्ण ढंग से इलाज किया जायेगा।
इस अवसर पर पर वार्ड 78 टर्नर रोड के पार्षद रमेश कुमार मंगू ने लाइफ वेव फिजियोथैरेपी क्लीनिक के उद्घाटन पर डा. एस.के. पुनिया को शुभकमानायें दी। उद्घाटन के अवसर पर क्षेत्र के कई लोग मौजूद थे।