चन्द्रबनी में हुई चोरी का पुलिस ने किया खुलासा, दो आरोपी गिरफ्तार

थाना पटेलनगर पुलिस ने की सफलता हासिल

उत्तराखंड हेड लाइंस

देहरादून। पटेलनगर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत चंद्रबनी क्षेत्र में हार्डवेयर की दुकान में हुई लाखों की चोरी का पर्दाफाश पुलिस द्वारा किया गया। पुलिस ने सफलता हासिल करते हुए दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है। आरोपित इसी दुकान में नौकरी करते थे। उनके पास से चोरी की रकम बरामद कर ली गई है।

थाना पटेलनगर।

पटेलनगर कोतवाली प्रभारी प्रदीप राणा ने बताया कि बीते सोमवार को अमर भारती चंद्रबनी निवासी प्रशांत मल्ल ने दुकान में चोरी की शिकायत दर्ज कराई। प्रशांत मंल ने शिकायत में कहा कि उनकी मां दुर्गा एंटरप्राइजेज के नाम से अमर भारती चंद्रबनी में हार्डवेयर की दुकान है। वे रोजाना की तरह बीते चार सितंबर को रात नौ बजे दुकान बंद कर घर चले गए। दुकान के गल्ले में तीन लाख 15 हजार रुपये गिनकर रखे थे। सोमवार को जब वे अपनी दुकान में पहुंचे तो देखा कि गल्ले का लाक टूटा हुआ है, जिसमें रखे तीन लाख 15 हजार रुपये गायब थे। पुलिस ने घटनास्थल के आसपास लगे कुल 47 सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली।

क्षेत्र में मुखबिरों को सक्रिय किया गया। एक मुखबिर ने बताया कि शनिवार की रात दुकान में चोरी करने वाले तीन आरोपित चंद्रबनी चौक के पास खाली ग्राउंड में पैसों का बंटवारा कर रहे हैं। इस पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची जहां दो युवक और एक किशोर हाथ में लाल रंग का पि-ू बैग लेकर खड़े थे। शक होने पर तीनों को पकड़कर तलाशी ली तो उनके पास से कुल तीन लाख 12 हजार दो सौ रुपये बरामद हुए।