पंडित दीनदयाल मंडल में धूमधाम से मनाई गई पं.दीनदयाल की जयंती

प्रदेश सरकार की योजनाएं  समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे-दुष्यंत कुमार गौतम

उत्तराखंड हेड लाइंस की रिपोर्ट

देहरादून। धर्मपुर विधानसभा के पंडित दीनदयाल मंडल के अंतर्गत दीनदयाल जी की जयंती के उपलक्ष में आयोजित विचार गोष्ठी में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री और उत्तराखंड के प्रभारी  दुष्यंत कुमार गौतम ने मुख्य वक्ता के रूप में कार्यक्रम में शिरकत की अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि समाज के अंतिम व्यक्ति तक योजनाओं का जो केंद्र और प्रदेश सरकार की योजनाएं हैं वह समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे इस बारे में उन्होंने विस्तार से अपनी बात को रख का अंतोदय पंडित दीनदयाल जी का एक लक्ष्य था। श्री गौतम ने कहा कि उसी अंतोदय के लक्ष्य को लेकर के भारतीय जनता पार्टी केंद्र से लेकर और वार्ड स्तर तक समाज के अंतिम व्यक्ति को वंचित व्यक्ति पिछड़ा व्यक्ति दलित व्यक्ति उस व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचे इस बारे में निरंतर प्रयास करते हैं।

धर्मपुर के विधायक श्री विनोद चमोली जी मैं अपने संबोधन में कहा कि आज हमारे लिए सौभाग्य की बात है कि हमारी विधानसभा के पंडित दीनदयाल मंडल में राष्ट्रीय महामंत्री उत्तराखंड के प्रभारी कार्यकर्ताओं व बस्तीवासियों के बीच के पहुंचे है।
पं. दीनदयाल की जंयती पर  ब्रह्मपुरी वार्ड 74 में राशन की किट बांटते भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री और उत्तराखंड के प्रभारी  दुष्यंत कुमार गौतम, पार्षद सतीश कश्यप।
 इस अवसर पर विधायक विनोद चमोली ने कहा कि पंडित दीनदयाल जी का दर्शन था एकात्म मानववाद और समाज का अंतिम व्यक्ति उसको भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं में आत्मसात करते हुए भारतीय जनता पार्टी का प्रत्येक कार्यकर्ता अपने क्षेत्रों में अपने विधानसभाओं में अपने लोकसभा क्षेत्रों में समाज के अंतिम व्यक्ति के लिए कार्य करने में अपने आप को अग्रसर रखता है और भारतीय जनता पार्टी का जो केंद्र की और प्रदेश सरकार की योजनाएं उसे समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने में भारतीय जनता पार्टी का प्रत्येक कार्यकर्ता अपने तन मन धन से सहयोग करता है कार्यक्रम में राष्ट्रीय महामंत्री एवं विधायक विनोद चमोली जी विधानसभा के प्रभारी हरीश डोरा  महानगर उपाध्यक्ष अनन्त सागर जी मंडल के अध्यक्ष धर्मपाल सिंह रावत  महामंत्री कौशलेंद्र सिंह पार्षद सतीश कश्यप द्वारा 60 लोगों को राशन किट का वितरण भी किया गया। 
कार्यक्रम में युवा मोर्चा अध्यक्ष सागर यादव सचिन शर्मा, गौरव बूढ़ाकोटि, रवि सिंह, नीतू वालिया ,नाथीराम धीमान, सहदेव प्रसाद, राजू गुप्ता, विवेक वर्मा, राजाराम, संजीत कुमार, सहदेव प्रसाद, विद्या बिष्ट, अमित गोपी, शमशीदा, विनोद कुमार, चंद्रपाल, रविंद्र बाल्मीकि, कुलदीप कुमार, अनिल कुमार, सुशील मौर्य, मनोज वालिया, संजय शर्मा, इसरार अहमद ,शहनाज, परवीन, आदि मौजूद रहे।