बरसात के दिनों में बना रहता है खतरा
उत्तराखंड हेड लाइंस
देहरादूर। बरसात ने आमजन जीवन अस्त व्यस्त कर दिया है कहीं मकान गिर रहे हैं तो कहीं तेज बारिस से रपटों पर वाहन क्षतिग्रस्त हो रहे हैं। कल दिन में हुई बारिस से चंद्रबनी चोईला में पट्टियों को जानी वाली सड़क जिसे क्षेत्रवासी बरसाती धोबा नाला कहते हैं। इस रपटे में पानी के तेज बहाव में कार, लोडिंग वैन फंस गये व मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति पानी के तेज बहाव के कारण नाले में बह गया था जिसको क्षेत्रीय लोगों की मौजूदगी में बहने से बचा लिया गया।
अखिल भारतीय ओबीसी महासभा के प्रदेश अध्यक्ष रामबचन राम राजभर ने जिलाधिकारी से मांग की है कि उक्त नाले पर पुल का निर्माण कराया जाय जिससे आने जाने वाले राहगीरों को दिक्कतों का सामना न करने पड़े। प्रदेश अध्यक्ष रामबचन राम राजभर ने कहा इसी रपटे पार होकर इंटरमीडिएट तक बच्चे ग्लेक्श्यिन स्कूल में बच्चे पढ़ने जाते हैं जिससे आने जाने में छात्र-छात्राओं को भी खतरा बना रहता है। ग्लेक्शियन स्कूल के बच्चों के अभिभावकों हमेशा दुर्घटना का डर बना रहता है। उन्होंन कहा कि बरसात से रात के समय में और बुरा हाल होता है। अखिल भारतीय ओबीसी महासभा के प्रदेश अध्यक्ष ने उत्तराखंड हेड लाइंस समाचार पत्र को बताया कि इससे पहले भी मोटरसाइकिल वाले बह चुके हैं। उन्होंने कहा कि इस बरसाती नाले में, इसके उपर पुल बनाने के लिए गाँव वालों ने जिला मजिस्ट्रेट को ज्ञापन भी दिया लेकिन आज तक पुल नहीं बना है।
उन्होंने इस नेक कार्य को संज्ञान में लेते हुए, जन धन, ग़ामवासियों की सुरक्षा, मासूम स्कूल के बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए जिलाधिकारी से मांग की है। चंद़बनी, 91 वार्ड के अन्तर्गत इस बरसाती धोबा नाला चोईला में जल्द से जल्द इस पर पुल बनाने की मंजूरी दी जाय। इस मुख्य मार्ग से पट्टियों, धराट, बड़थ्वाल चौक से होते हुए तुंतोवाला को सड़क जाती है। जिस पर रात दिन राहगीरों का आना जाना बना रहता है।