चन्द्रबनी में चारों तरफ सड़कों में गड्डे ही गड्डे होने से सहसपुर विधायक ने ली पीडब्ल्यूडी, व जलनिगम के जेई, व ए. ई. की क्लास
चन्द्रबनी से उत्तराखंड हेड लाइंस की रिर्पोट
देहरादून। प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही “ मुख्यमंत्री महालक्ष्मी योजना“ के तहत नवजात कन्या शिशु की माताओं को वार्ड 91 चन्द्रबनी में सहसपुर विधायक सहसदेव सिंह पुंडीर ने महालक्ष्मी किट वितरित की। इस अवसर पर क्षेत्र की सभी आंगनबाड़ी कार्यत्रियों व सुपरवाइजरों ने सुबह से वृहद स्तर पर कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार कर रखी थी। कार्यक्रम में सभी आंगनबाड़ी कार्यकत्री अपनी पोशाक में दिखी। सुपवाइजरों के मद्देनजर आंगनबड़ी कार्यकत्रियों ने चन्द्रबनी गौतमकुंड परिसर में कार्यक्रम की संमा बांध दी।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते वार्ड 91 चन्द्रबनी के पार्षद सुखबीर सिंह बुटोला ने सभी आंगनबाड़ी कार्यत्रियों का धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों व आशा बहिनों व एएनम द्वारा कोरोना काल से लेकर अभी तक हमको काफी सहयोग मिला है जिससे क्षेत्रीय जनता भी काफी खुश है। आंगनबाड़ी कार्यकत्री व आशा कार्यकत्रियों का जिनता भी सम्मान किया जाय उतना ही कम है। पार्षद सुखबीर सिंह बुटोला ने कहा कि सरकार कन्याओं के लिए व्यापक स्तर पर कार्य कर रही है बालिकाओं के जन्म से लेकर उनकी शिक्षा और विवाह तक अलग-अलग योजनओं के माध्यम से उन्हें लाभाविन्त किया जा रहा है।
सहसपुर विधानसभा विधायक सहदेव सिंह पुंडीर ने उत्तराखंड हेड समाचार पत्र के प्रमुख संवाददाता से बातचीत के दौरान कहा कि मुख्यमंत्री महालक्ष्मी योजना“ लिंगानुपात में सुधार लाने के लिए उत्तराखंड सरकार की एक अनूठी पहल है। लोग बेटियों के जन्म और लालन पालन को लेकर किसी तरह का संकोच या भेदभाव न करें, इसके लिए सरकार की ओर से ऐसी व अन्य कई प्रकार की महत्वपूर्ण योजनाएं चलाई जा रही हैं जिनको सरकारी नुमाइंदों को ऐंसे कार्यक्रमों में सहभागीदारी करके सरकार की उपलब्धियों को जनता तक पहुंचाना उनका कर्तव्य है।
कार्यक्रम में आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों द्वारा किया गया गोदभराई प्रोग्राम के अंतर्गत रश्में निभाई गई। इस अवसर पर 40 लाभार्थियों को महालक्ष्मी किट वितरित की गई।
इस अवसर पर आंगनबाड़ी सुपरवाइजरों में गीता डिमरी, मिथलेश पाल, रेखा भंडारी, व अनिता काम्बोज मौजूद थी। इसके अलावा आंगनबाड़ी कार्यत्रियों में श्रीमती पूजा देवी, गीता, शोम, आशा शाह, मालती रावत, सीमा कंडारी, चन्द्रकला, मधु कोठारी, विमला भंडारी, पूर्णीमा श्रीवास्तव, शिववन्ती, उर्मिला, सविता, किरन नेगी, कविता देवी, अनीता देवी, आरती देवी, रीता बाला आदि आंगनबाड़ी कार्यकत्री मौजूद थी।
कार्यक्रम में प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य ओमवीर सिंह राघव, पार्षद सुखबीर सिंह बुटोला, शिवालिक मंडल उपाध्यक्ष मदन सिंह, भाजपा कैंप कार्यलय प्रभारी दिनेश कोठारी, नरेश कश्यप, अनिल ढकाल, व भाजपा का कर्मठ कार्यकर्ता राधेश्याम आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।