समाधान नही होने पर क्षेत्रवासी जोगीवाला स्थित पेयजल निगम का करेंगे घेराव
उत्तराखंड हेड लाइंस
देहरादून।ब्रहमपुरी वार्ड 74 में पेयजल की त्राहि-त्राहि हो रखी है। क्षेत्राय पार्षद सतीश कश्यप ने इस गम्भरी समस्या को देखते हुए समाचार पत्र उत्तराखं हेड लाइंस के संवाददाता से बातचीत की। पार्षद सतीश कश्यप ने कहा कि भारी बरसात में जहां लोगों का इतना नुकसान हो रहा है कामकाज ठप है वहीं पेयजल निगम द्वारा लोगों को पीने का पानी भी उपलब्ध नहीं कराया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि पूरे ब्रह्मपुरी वार्ड 74 में नई पानी की लाइन बिछाने के बाद भी पानी की कनेक्टिविटी को लेकर जल संस्थान और पेयजल निगम आमने-सामने हैं दोनों विभाग एक दूसरे पर टाला मटोली करते हैं कि यह अभी लाइन हमारे हैंडओवर नहीं हुई पेयजल निगम से बात की जाए और पेयजल निगम कहता है कि पानी लोगों के घरों में देना हमारा काम नहीं है वह जल संस्थान का काम है दोनों विभागों के चक्कर में ब्रह्मपुरी क्षेत्र की जनता पिस रही है।
तेज तर्रार पार्षद सतीश कयप ने कहा कि वार्ड के लोगों में आक्रोश है कि जल्द से जल्द क्षेत्र को पानी दिया जाए वहीं क्षेत्रीय पार्षद सतीश कश्यप ने बताया कि जब पेयजल निगम के अधिकारियों से वार्ता की जाती है तो जिस कंपनी को यह काम दिया गया है वह उस कंपनी पर ठीकरा फोड़ देते हैं कि उसके कर्मचारी काम नहीं कर रहे हैं अब जनप्रतिनिधि कंपनी से बात करें या अधिकारियों से यह समझ से बाहर है अगर कम्पनी के बस का काम नही था तो ऐसी कम्पनी का काम ही क्यो दिया गया था।
पाष्िर्द ने धर्मपुर विधायक विनोद चमोली को इस समस्या से अवगत करा दिया गया है 1 से 2 दिन में समस्या का समाधान ना होने पर जोगीवाला स्थित पेयजल निगम के दफ्तर का घेराव किया जाएगा।