क्षेत्रवासियों ने लगाया घटिया सामग्री से निर्माण होने का आरोप
उत्तराखंड हेड लाइंस की रिपोर्ट
देहरादून। उत्तराखंड में लगातार हो रही बारिश से सामान्य जीवन अस्त.व्यस्त हो गया है। लगातार बरसात की दस्तक से उत्तराखंड में तबाही का मंजर देखने को मिल रहा है। रविवार देर रात से लगातार हो रही बारिश से नदी समेत गाड़ गदेरे उफान पर आ गए। धर्मपुर विधानसभा के अंतर्गत नई बस्ती से रामगढ़ को जाने वाली जंगलात के रास्ते पर सुखी नदी के ऊपर बने पुल भारी बारिस के कारण आधा हिस्सा बह गया है। पुल बहने की खबर सुनकर कांग्रेस के महानगर अध्यक्ष लालचन्द शर्मा और कांग्रेस के तेज तर्रार वार्ड 78 के पार्षद रमेश कुमार मंगू मौके पर पहुंचे। यह पुल हाल में ही विधायक निधि से फॉरेस्ट विभाग ने बनाया, जिसका उद्घाटन भी नही हुआ यह पुल कल रात की बारिश मे भेंट चढ़ गया।
सूखी नदी पर बहे पुल का निरीक्षण करते महानगर अध्यक्ष लाल चन्द शर्मा और पार्षद रमेश कुमार मंगू।कांग्रेस के महानगर अध्यक्ष लालचन्द शर्मा और कांग्रेस के तेज तर्रार वार्ड 78 के पार्षद रमेश कुमार मंगू ने कहा भाजपा के बढ़ते भ्रष्टाचार व कमीशनखोरी के कारण जनता चारों तरफ नुकशान झेल रही है। जिसकी तस्बीर साफ दिखाई दे रही है। अगर घटिया निर्माण सामग्री और बढ़ती कमीशनखोरी बात करें चाहे वो बड़ासी पुल हो, डोईवाला फ्लाईओवर हो या प्रेमनगर में गिरे पुस्ते की बात हो हर जगह घटिया निर्माण सामग्री के उपयोग से चंद महीनों में ही सब ढह रहे हैं।
क्षेत्रवासियों ने बताया कि काफी मिन्नतों के बाद विधायक द्वारा स्वीकृत ये पुल व मार्ग मात्र 3 माह पूर्व ही बना, जो क्लेमेंट टाउन को रामगढ़, दुधली गाँव, बड़कली गांव, मोथरोवाला और डोईवाला मार्ग को जोड़ता है, आर्मी एरिया से रास्ता बंद होने से एकमात्र सुगम आवाजाही का यही रास्ता है, दूसरा लगभग 13 किलोमीटर घूम के जाना पड़ता है, पर जनप्रतिनिधि की अनदेखी, विभाग की लापरवाही और ठेकेदार द्वारा किये घटिया कार्य की वजह से ये पुल टूट गया, जिससे क्षेत्रवासियों को अब बहुत ही कठनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।
उन्होंने कहा भाजपा की ज़ीरो टॉलरेंस सरकार जो साढ़े चार साल गहरी निंद्रा में रही अब चुनाव का वक्त सामने देखते हुए विकास के नाम पर जनता के पैसों का दुरुपयोग कर रही है। अगर यही भाजपा का विकास है तो इस प्रकार का घटिया विकास भाजपाइयों को ही मुबारक, ये नदी सुखी नदी के नाम से जानी जाती है, इसमें ज्यादा पानी नही आता, फिर भी हल्की बारिश से पुल का एक हिस्सा ढह गया, पुल को देखकर ही लग रहा है कि पुल का बेस ही सही ढंग से नही बनाया गया, साथ ही घटिया निर्माण सामग्री का उपयोग किया गया, कल रात से ये पुल टूटा हुआ है, टर्नर रोड के पार्षद रमेश मंगू ने कहा अभी दिन तक कोई भी अधिकारी व प्रतिनिधि इसकी सुध लेने नही आये।।
इस प्रकार के घटिया निर्माण पर लालचन्द शर्मा ने कहा कि इस आखिरी साल में सरकार द्वारा जिस प्रकार से कार्य किये जा रहे हैं, सभी कार्यों पर जनता के रुपयों की बर्बादी की जा रही हैं, हर जगह से रास्ते बहने, पुल टूटने, पुस्ते गिरने की खबरें लगातार आ रही है। ज़ीरो टोलरेंस का दंम्भ भरने वाली भाजपा सरकार की पोल अब खुलने लग रही है।
कांग्रेस के महानगर लालचन्द शर्मा ने कहा कि इसकी जांच होनी चाहिये और जो भी विभाग,अधिकारी व ठेकेदार जिसकी भी लापरवाही सामने आए उन पर कठोर करवाई होनी चाहिए।
महानगर अध्यक्ष लाल चन्द शर्मा को सूखी नदी पर बहे पुल को दिखाते हुए पार्षद रमेश कुमार मंगू।पार्षद रमेश कुमार मंगू ने कहा कि ये नदी सुखी नदी के नाम से जानी जाती है, इसमें ज्यादा पानी नही आता, फिर भी हल्की बारिश से पुल का एक हिस्सा ढह गया, पुल को देखकर ही लग रहा है कि पुल का बेस ही सही ढंग से नही बनाया गया, साथ ही घटिया निर्माण सामग्री का उपयोग किया गया, कल रात से ये पुल टूटा हुआ है, और अभी दिन तक कोई भी अधिकारी व प्रतिनिधि इसकी सुध लेने नही आये।।
इस मौके पर समस्त क्षेत्रवासी सहित कांग्रेस के मीडिया अध्यक्ष सुभाष धस्माना, धर्मपुर विधानसभा के युवा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष सिद्धार्थ वर्मा, नई बस्ती व्यापार मंडल अध्यक्ष राजेश गुरुंग आदि उपस्थित थे।।