पार्षद की सोच राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर की

पार्षद रमेश कुमार मंगू अपने वार्ड तक ही सीमित नही हैं इनकी सोच राष्ट्रीय/अंतर्राष्ट्रीय स्तर की


उत्तराखंड हेड लाइंस की रिपोर्ट

देहरादून । नगर निगम के पार्षद को अपने वार्ड की साफ सफाई नालियों  की सफाई तथा अपने क्षेत्र की स्ट्रीट लाईट, सड़क, सीवर लाइन,तक ही आंका गया है लेकिन   उत्तराखंड राजधानी देहरादून में 100 वार्डाें  में से एक वार्ड 78 में ऐसें भी पार्षद हैं  जिनकी सोच राष्ट्रीय/    अंतर्राष्ट्रीय तक की है। वह हैं कांग्रेस के पार्षद रमेश कुमार मंगू। इनकी सोच यह है कि इस जगह से यात्री बाहर जाता है और बाहर का यात्री उत्तराखंड में आता है तो आईएसबीटी क्षेत्र सुन्दर होना चाहिए न की केवल स्लोगन में हो सुन्दर दून, साक्षर दून।

अधिशासी अभियंता राजर्माग को ज्ञापन देते कांग्रेस कमेटी के महानगर अध्यक्ष लाल चन्द शर्मा व पार्षद रमेश कुमार मंगू।

    रमेश कुमार मंगू भले ही वार्ड 78 के पार्षद हैं लेकिन इनकी कार्यशैली इन्हें राष्ट्रीय/अंर्तराष्ट्रीय स्तर पर ले गई है। वैसे तो रमेश कुमार मंगू अपने वार्ड के अंर्तगर्त दिन-रात विकास कार्य करते रहते हैं चाहे वह सामाजिक हो व राजनैतिक, या धार्मिक हर दिन चर्चाओं मंे ही रहते हैं। अब रमेश कुमार मंगू ने आईएसबीटी क्षेत्र का विकास कार्योें का जो मुद्दा उठाया है उससे इनके कार्योें की और भी प्रशंसा हो गई है।

    दरअसल में आईएसबीटी का क्षेत्र भी पार्षद रमेश कुमार मंगू का क्षेत्र है जिससे इनका कार्य क्षेत्र और भी बढ़ गया है। और यह क्षेत्र इस पार्षद की निगरानी में आने से इनकी कार्यशैली को चार चांद लगा रहे हैं। आईएसबीटी उत्तराखंड राजधानी का प्रमुख बस अड्डा है जहां से आम जनता का राष्ट्रीय/अर्तराष्ट्रीय स्तर पर लोगों का आना जाना लगा रहता है। लेकिन इस क्षेत्र की दुर्दशा ऐसे बनी रहती है कि  सड़क गड्डे में है या गड्डे में सड़क है।

  आईएसबीटी की आसपास की समस्याओं को लेकर वार्ड 78 के पार्षद रमेश कुमार मंगू व महानगर काग्रेस कमेटी के अध्यक्ष लालचन्द शर्मा अधिशासी अभियंता से मिले और आईएसबीटी की आसपास की सड़क व नालों की ठीक कराने को  ज्ञापन दिया। उन्होंने ज्ञापन में लिखा है कि आईएसबीटी से माजरा को जाने वाले मुख्य मार्ग पर बड़े-बड़े गड्डे हो रखे हैं जिनको शीघ्र ठीक किया जाये। फलाईओवर के दोनों साइडें पिछले कई समय से क्षतिग्रस्त हो रखीं हैं इनको ठीक किया जाए। आम जनता को आवाजाही में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है और जब बरसात का पानी सडको पर पड़ते ही ,तालाब में बदल जाता है जिससे दुर्घटना हो जाती है इसी बात हो ध्यान में रखते हुए आज कांग्रेस अध्यक्ष लालचन्द शर्मा ओर रमेश कुमार मंगू पार्षद वार्ड नं 78 के राष्ट्रीय राजमार्ग अधिशासी अभियंता देहरादून एवं राष्ट्रीय राजमार्ग डोईवाला के असिस्टेंट इंजीनियर से मुलाकात कर ISBT से माजरा एवं ISBT से सहारनपुर रोड फ्लाईओवर के दोनों साइड खस्ताहाल सड़कों के निर्माण कार्य एवं ISBT स्थित चौक नालों की सफाई के संबंध में ज्ञापन सौंपा।

ज्ञापन देने में महानगर उपाध्यक्ष आशीष भारद्वाज, ब्लॉक अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार, पूर्व प्रधान भगवान सिंह बिष्ठ, वार्ड अध्यक्ष विकास पाल, सोशल मीडिया विधानसभा अध्यक्ष सुभाष धस्माना उपस्थित थे।