उत्तराखंड हेड लाइंस की रिपोर्ट
देहरादून। इस कोरोना महामारी में कोरोना वारियर्स के रूप में समाज और सरकार के बीच सेतु का कार्य रही आंगनबाड़ी कार्यकत्री व आशा कार्यकत्री अपनी जान जोखिम में डालकर जन जागरुकता के साथ खड़ी हैं। इन दिनों आंगनबाड़ी कार्यकत्री जन-जन व घर-घर तक सरकार की गाइड लाइंस सहित जानकारियां व दवाइयों का वितरण कर रही हैं।
इस श्रृखंला में आंगनबाड़ी भुत्तांेवाला दो चंद्रबनी चोइला की आंगनबाड़ी कार्यकत्री पूजा देवी व उनके साथ में हेल्पर अंजिता रानी ने धारावाली व गोलमार्केट के आसपास घर-घर जाकर आईवरमैक्टीन की गोली वितरित की।
आंगनबाड़ी कार्यकत्री पूजा देवी ने आईवरमैक्टीन की गोली खाने का तरीका भी घर-घर जाकर लोगों बताया। श्रीमती पूजा देवी ने बताया कि शासानादेश के अनुसार मासकिमोप्राॅफायलैक्सिस के लिए आईवरमैक्टीन गोली एक-एक गोली सुबह-शाम खाना खाने के बाद खानी है। 10 से 15 वर्ष के बच्चों को एक गोली खाना खाने के बाद देनी है तथा 2 से 10 वर्ष के बच्चों को डाक्टरी सलाह पर गोली देनी है। उन्होंने कहा कि गर्भवती महिलाएं, स्तनपान कराने वाली महिलाएं, लीवर सम्बंधी व रोगी एवं दो वर्ष से छोटे बच्चों को यह गोली नही देनी है।
घबरायें नही स्वास्थ्य का ध्यान रखें।