आंगनबाड़ी कार्यकत्री पूजा देवी ने घर-घर जाकर किया आईवरमैक्टीन दवाई का वितरण

उत्तराखंड हेड लाइंस की रिपोर्ट

देहरादून। इस कोरोना महामारी में कोरोना वारियर्स के रूप में समाज और सरकार के बीच सेतु का कार्य रही आंगनबाड़ी कार्यकत्री व आशा कार्यकत्री अपनी जान जोखिम में डालकर जन जागरुकता के साथ खड़ी हैं। इन दिनों आंगनबाड़ी कार्यकत्री जन-जन व घर-घर तक सरकार की गाइड लाइंस सहित जानकारियां व दवाइयों का वितरण कर रही हैं।

दवाइयों का वितरण करती आंगनबाड़ी कार्यकत्री पूजा देवी।

इस श्रृखंला में आंगनबाड़ी भुत्तांेवाला दो चंद्रबनी चोइला की आंगनबाड़ी कार्यकत्री पूजा देवी व उनके साथ में हेल्पर अंजिता रानी ने धारावाली व गोलमार्केट के आसपास घर-घर जाकर आईवरमैक्टीन की गोली वितरित की।

   

आंगनबाड़ी कार्यकत्री पूजा देवी ने आईवरमैक्टीन की गोली खाने का तरीका भी घर-घर जाकर लोगों बताया।  श्रीमती पूजा देवी ने बताया कि शासानादेश के अनुसार मासकिमोप्राॅफायलैक्सिस के लिए आईवरमैक्टीन गोली एक-एक गोली  सुबह-शाम खाना खाने के बाद खानी है। 10 से 15 वर्ष के बच्चों को एक गोली खाना खाने के बाद देनी है तथा 2 से 10 वर्ष के बच्चों को डाक्टरी सलाह पर गोली देनी है। उन्होंने कहा कि गर्भवती महिलाएं, स्तनपान कराने  वाली महिलाएं, लीवर सम्बंधी व रोगी एवं दो वर्ष से छोटे बच्चों को यह गोली नही देनी है।

घबरायें नही स्वास्थ्य का ध्यान रखें।