उत्तराखंड हेड लाइंस की रिपोर्ट
देहरादून। कोरोना काल में आम जनता की चिन्ता तो सभी कर रह हैं लेकिन ऐसी परिस्थितियों में बेजुबान जानवरों की चिंता करना ओर भी गम्भीर चिंता का विषय है। ऐसे में वार्ड 78 टर्नर रोड के पार्षद रमेश कुमर मंगू अपने साथियों के साथ बेजुबान जानवकरों की भी सहायता कर रहे हैं।
उत्तराखंड हेड लाइंस समाचार पत्र ने अपने समाचार पत्र, और न्यूजपोर्टल में पहले भी प्रकाशित किया था कि वार्ड 78 के पार्षद रमेश कुमार अलग हटकर कार्य करते हैं। यह भी एक उसका उदाहरण है। कोरोना काल में मनुष्यों की सहायता तो हर कोई कर रहा है लेकिन बेजुबान जानवरों की सहायता के लिए रमेश कुमार मंगू आगे आये हैं।
वार्ड 78 टर्नर रोड के पार्षद रमेश कुमार के नेतृत्व वार्ड के कांग्रेसी कार्यकर्ता आशारोडी गये जहां उन्होंने बन्दरों को केले खिलाये। इस अवसर पर वार्ड 78 टर्नर रोड के कांग्रेस कार्यकर्ता में वार्ड अध्यक्ष विकास, कमल गौतम वर्मा, तरूण, धर्मपुर विधनसभा के सोशल मीडिया प्रभारी सुभाष धस्माना सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे