उत्तराखंड हेड लाइंस की रिपोर्ट
देहरादून। अपना परिवार दे रहा है सबका साथ। अपना परिवार के संस्थापक संरक्षक पुरुषोत्तम के प्रयासों से एक नही अनेकों गरीब परिवारों की लड़की की शादी कराई है। ऐसे महामारी के दौर कोरोना काल में भी अपना परिवार ने एक और गरीब की लड़की की शादी करायी गई।श्री पुरुषोत्तम भट्ट ने बताया कि आज इस मुसीबत की घड़ी में जब अधिकांश लोग परेशान है तब एक आर्थिक रूप से कमजोर परिवार ने बिटिया की शादी में मदद मांगी अपना परिवार से अपना परिवार के प्रत्येक सदस्य ने बिटिया की शादी में सहायता की पुरुषोत्तम भट्ट ने सबका धन्यवाद दिया।
श्री पुरुषोत्तम भट्ट ने बताया कि मेरे पास संजय रावत जी का फोन आया की आप आ जाते मेने कहा की मुझे अति आवश्यक कार्य से कहीं जाना हे आप या आशा रावत या जो भी आएगा उस परिवार के घर में जा कर समान वा सहयोग राशि दे दो में कल जाऊंगा क्योंकि अभी कई लोगो ने सूट साड़ी का मुझे कह रखा हे आज समय नहीं मिला कल पहुंचा दूंगा संजय रावत ने उस परिवार से मेरी बात करवाई उस परिवार ने अपना परिवार का धन्यवाद किया दूसरा संजय रावत ने एक प्रधान जो अपना परिवार से जुड़े हे उनके द्वारा राशन का इंतेजाम भी करा दिया। उत्तराखंड हेड लाइंस की टीम ने इस सराहनीय कार्य के लिए श्री पुरुषोत्त्म भट्ट को धन्यवाद दिया।