उत्तराखंड हेड लाइंस की रिपोर्ट
देहरादून। प्रदेश में कोरोना संक्रमण की बढ़ती घातकता को देखते हुए अब वैक्सीन की दूसरी डोज लगाने वालों का तांता लगना शुरू हो गया है। 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग वालों को फिर से वैक्सीन लगाने की रफ्तार पकड़ने लगी है। गढ़वाल भ्रातृ मंडल संस्था ऐसे सामाजिक कार्योें एवं धर्मिक कार्याें तथा जागरूकता वाले कार्यक्रमों में पीछे नही रहती आगे रहती है।
संस्था के लोगों के जागरूक रहने पर ही आज गढ़वाल भ्रातृ मंडल का नाम रोशन हुआ है क्योंकि कुछ कार्यकर्ता अपनी संस्कृति को आगे बढ़ाने में व अपना नाम कमाने में तथा समाज के प्रति जागरूक रहने में आगे रहते हैं।
गढ़वाल भ्रातृ मंडल कार्यालय में सामाजिक कार्यकर्ता दीपक नेगी वैक्सीनेशन में अपना सहयोग देते हुए।बैल रोड स्थित भारूवाला में गढ़वाल भ्रातृ मंडल संस्था के कार्यालय में कई लोगों ने वैक्सीन की दूसरी खेप का लाभ लिया। कल यहां पर धर्मपुर विधायक विनोद चमोली की रेखदेख में इस कैंप की शुरूआत की गई। संस्था के कार्यकर्ताओं तथा सामाजिक कार्यकर्ता दीपक नेगी ने भी इस कार्यक्रम में अपना सहयोग दिया। गढ़वाल भ्रातृ मंडल कार्यालय में सीएचओ हिमांशु रावत,, पिंकी रावत लोगों को वैक्सीन लगाते हुए।
उत्तराखंड हेड लाइंस के प्रमुख संवाददाता को कम्यूनिटी हेल्थ आफिसर हिमांशु रावत ने बताया सेवलाखुर्द सेन्टर में भी 100 लोगों को वैक्सीन लगाई गई है। कल मौहब्बेवाला स्थित सेंटर में लोगों को वैक्सीन लगाई जायेगी।
दूसरे दिन भी 45 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों ने वैक्सीन लगवाई है। इस अवसर पर हिमांशु रावत सीएचओ, पिंकी रावत आशा फैसीलेटर, नीलम थापा सुपरवाइजर, निधि चैहान, कविता नेगी, बीना बिष्ट आशा फैस्टीलेटर ने अपना योगदान दिया है। इस अवसर पर गढ़वाल भ्रातृ मंडल के पदाधिकारियों व कार्यकताओं ने स्वास्स्थ्य विभाग की इस टीम को धन्यवाद दिया।
दूसरे दिन भी 45 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों ने वैक्सीन लगवाई है। इस अवसर पर हिमांशु रावत सीएचओ, पिंकी रावत आशा फैसीलेटर, नीलम थापा सुपरवाइजर, निधि चैहान, कविता नेगी, बीना बिष्ट आशा फैस्टीलेटर ने अपना योगदान दिया है। इस अवसर पर गढ़वाल भ्रातृ मंडल के पदाधिकारियों व कार्यकताओं ने स्वास्स्थ्य विभाग की इस टीम को धन्यवाद दिया।