उत्तराखंड हेड लाइंस की रिपोर्ट
देहरादून। टाइटन रोड स्थित धारावाली में गोल मार्केट के व्यापारियों के लिए आवारा सांड खतरे की घंटे साबित हो रहा है। यह आवारा सांड आसपास की गलियों में भी घुस रहा है। जिससे गोलमार्केट के आसपास गलियों के लोग सतर्क रहें। वैसे तो आवारा पशुओं का बोलबाला हमेशा रहता है लेकिन आजकल कोरोना काल में आवारा पशुओं का बोलबाला कुछ अधिक बढ़ गया है।
टाइटन रोड स्थित धारावाली गोल मार्केट में कुछ दिनों से आवारा सांड घूम रहा था जिसने पहले भी एक-दो व्यापारियों को मारकर घायल कर दिया था। गोल मार्केट में पं. का्रंतिबल्लभ भट्ट की परचून की दुकान है। सुबह उन्होंने अपनी दुकान खोली तो वहीं सड़क के बाहर खड़े हुए थे कि इतने में आवारा सांड़ वहां पहुंचा और सांड़ ने अपनी सींगों से वार कर क्रांतिबल्लभ भट्ट को सड़क पर पटक दिया जिससे जिससे श्री भट्ट लहूलुहान हो गये और वहीं घायल हो गये तुरंत वही पर स्थित डाक्टर से पट्टी बंधवाई और उन्हें सीधे क्लेमनटाउन स्थित वेल्डमेट अस्पताल में भर्ती कराया गया हैैैै। जहां उनके सिर और हाथ में चोंटे आ रखी हैं। हाथ फैक्चर हो रखा है और सिर में टांके लगे हुए हैं।
क्रांतिबल्लभ भट्ट कांग्रेस श्रम प्रकोष्ठ में प्रदेश स्तर के पदाधिकारी हैं। उन्होंने कहा कि आवारा पशुओं पर नगर निगम का कोई शिंकजा नही है जिससे ऐसे पशुओं से आम नागरिकों को खतरा हो रहा है। उन्होंने कहा कि आवारा किस्म के पशुओं को नगर निगम को अपने कब्जे में ले लेना चाहिए ताकि क्षेत्रवासियों को कोई नुकसान न पहुंचें।