मच्छरों के प्रकोप से बचने के लिए पार्षद मोहन गुरुंग ने कराई वार्ड में फाॅगिंग

वार्ड 90 जंगलों से घिरा होने के कारण मच्छरों का अधिक प्रकोप होता है

उत्तराखंड हेड लाइंस की रिपोर्ट

देहरादून। नगर निगम ने डेंगू से बचाव की तैयारी शुरू कर दी है। इसी के मद्दे नजर वार्ड 90 मोहब्बेवाला के क्षेत्रीय पार्षद मोहन गुरुंग ने अपने वार्ड में  दवाई का छिड़काव व फाॅगिंग का कार्य तेज गति से कराया है। पार्षद ने अपने वार्ड के के मुख्य मार्गों मेहब्बेवाला, चन्द्रबनी खालसा व जालीगांव में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए कई जगहों पर संक्रमण व मच्छरों के प्रकोप से बचने के लिए मच्छर मार दवा  सेनेटाइजर का छिड़काव व फाॅगिंग की गई।

वार्ड में फांगिग का कार्य करते वार्ड 90 के पार्षद मोहन गुरुंग। 

नगर निगम ने डेंगू के बचाव के  लिए तैयारी शुरू कर दी है। इसके दृष्टिगत रखते हुए वार्ड 90 के पार्षद  मोहन गुरुंग गलि-गलियों में जाकर  फांगिग के साथ लार्वीसाइड  का छिड़काव करा रहे हैं।

सेनेटीइजर का छिड़काव करते नगर निगम कर्मचारी व साथ में पार्षद।

   इस  अवसर पर क्षेत्रीय पार्षद मोहन गुरुंग नगर के कर्मचारियों के साथ मौजूद रहे। पार्षद ने मुख्य मार्गोें व चैराहों सहित गलीकूचों में भी मच्छर मारने की दवा का छिड़काव किया। जिससे मच्छरों का लार्वा नष्ट हो तथा इसका प्रकोप न बढ़ सके। वार्ड 90 जंगल के एरिया से घिरा हुआ है जहां मच्छरों का पनपना स्वाभाविक है और मच्छरों लार्वा भी अधिक मात्रा रहता है जिसको नष्ट कराया गया है।

सेनेटीइजर का छिड़काव करते नगर निगम कर्मचारी


  क्षेत्रीय पार्षद मोहन गुरुंग ने उत्तराखंड हेड लाइंस के प्रमुख संवाददाता को बताया कि इससे पहले भी वार्ड मंे सेनीटाइजर का छिड़काव किया गया था। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण के दौरान डेंगू की आशंका के मद्देनजर नगर निगम ने जो तैयारी की है उसी को ध्यान में रखते वार्ड में दवा छिड़काव का कार्य किया जा रहा है।