चव्वनप्रास, सैनटिाइजर, कोरोनिल किट, मास्क वितरण किया
उत्तराखंड हेड लाइंस की रिपोर्ट
देहरादून। वार्ड 91 चन्द्रबनी गौतमकुंड मंदिर परिसर में पार्षद सुखबीर सिंह बुटोला ने कोरोना गाइड लाइन के तहत दो गज की दूरी के साथ मास्क पहने सभी कोरोना वारियर्स को सम्मानित किया।
भुत्तोंवाला सेन्टर में आशा का कार्य करती राधा गुप्ता को चव्वनप्राश, सेनीटाइजर व मास्क देते पार्षद सुखबीर सिंह बुटोला।
पार्षद सुखबीर सिंह बुटोला ने कहा कि इस भयंकर महामारी में भी हमारे फ्रन्टलाइन वर्कर कार्य कर रहे हैं जो धन्यवाद के पात्र हैं। ऐसे मौके में स्वास्थ्य कर्मियों व क्षेत्रीय आशाकार्यकत्रियों व स्वच्छता कर्मियों तथा सामाजिक कार्यकर्ताओं की बड़े अहम भूमिका है जो अपने कार्यों में लगे हुए हैं और आम आदमी को राहत पहुंचा रहे हैं। उन्हेांने कहा इनके कार्योें की जितनी भी सराहना की जाय उतनी ही कम है।
वार्ड 91 के पार्षद सुखबीर सिंह बुटोला ने सभी कोरोना वारिर्यसों के कार्योें की भूरि-भूरि प्रशंसा की। इस अवसर पर कोरोना वारियर्स व भाजपा कार्यकर्ताओं तथा सामाजिक कार्य में लगे महानभाव को चव्वनप्रास, सैनटिाइजर, कोरोनिल किट, मास्क वितरण कर प्रोत्साहित कर इनका उत्साह वधर््ान किया गया और आगे भी जनसहयोग का संकल्प लिया गया।
आशा कार्यकत्री पूनम गुसांई को चव्वनप्राश, सेनीटाइजर व मास्क देते पार्षद सुखबीर सिंह बुटोला।
इस अवसर पर उत्कृष्ट कार्य करने पर स्वास्थ्य कर्मियों, स्वच्छता कर्मियों, मीडिया के बन्धुओं, व पुलिसकर्मियों का जनसहायोग में कार्य करने वाले सभी कार्यकर्ताओं का क्षेत्रीय पार्षद सुखबीर सिंह बुटोला ने धन्वाद दिया।
इस मौके पर भुत्तोवाला स्थित सामुदायिक केन्द्र की एएनएम शोभा यादव, आशा कार्यकत्री राधा गुप्ता, वंदना देवी, रोशनी देवी, पूनम गुंसाई, पुष्पा भंडारी, माधुरी, भाजपा कार्यकत्री शांति रावत, अनिल ढ़काल, मनांज पंत, त्रिलोचन प्रसाद, जगदीश रतूड़ी, राधेश्याम कश्यप, साजन रावत, नरेन्द्र कश्यप, तनवीर अहमद, राजेन्द्र, सोनू, दुर्गेश, आदि कार्यकर्ता मौजूद थे।