पार्षद ने दिया अपना सूझबूझ का परिचय, बरसात से पहले करा रहे हैं नालों की सफाई

उत्तराखंड हेड लाइंस की रिपोर्ट

देहरादून। धर्मपुर विधानसभा के अन्दर वार्ड संख्या 78 टर्नर रोड के पार्षद रमेश कुमार ने अपनी सूझबूझ का परिचय देते हुए बरसात से पहले नालों की साफ-सफाई का बेड़ा उठाया है। क्षेत्रवासियों ने ऐेसे उर्जावान पार्षद का तहे दिल से स्वागत किया है।

    धर्मपुर विधानसभा के अन्दर शायद ही नगर निगम में नये पार्षदों में से ये पहले पार्षद होंगे जो अपनी सूझबूझ से दिन रात अपने वार्ड के अन्दर अपने कर्तव्यों  का डटकर पालन करते हैं। पार्षद रमेश कुमार मंगू  अपने कर्तव्यों का इस भयंकर व महामारी कोरोनाकाल में भी डटकर मुकाबला कर रहे हैं वे इस समय से पहले ही अपने वार्ड में विकास कार्य कर दे रहे हैं।

वार्ड 78 टर्नररोड में बरसात से पहले नालों की जेसीबी से सफाई कराते पार्षद रमेश कुमार मंगू।

वार्ड 78 टर्नर रोड के पार्षद का कहना है कि हम जनता के चुने हुए प्रतिनिधि हैं वार्डवासियों की समस्या क्या यह हमारी समस्या है, कोई भी विकास कार्य क्या यह मेरा कर्तव्य है। इसीलिए वार्ड की सेवा में 24 घंटे तत्पर रहता  हूं। और समय से पहले अपने वार्ड में  विकास कार्याें को करवा लेता हू।

    उत्तराखंड हेड लाइंस के प्रमुख संवाददाता को उर्जावान पार्षद रमेश कुमार मंगू ने बताया कि गत वर्ष भी मैंने अपने वार्ड में बरसात से पहले नालों की साफ-सफाई  करवा दी थी ताकि लोगों के घरों में  गन्दा नालों का पानी न घुसे इसकी व्यवस्था मैंने पहले ही करवा दी है।

       उन्होंने बताया कि चन्द्रबनी चैक से कैंट सीमा तक जो उनके वार्ड के अन्दर आंतरिक नाले आते हैं उनकी सफाई व्यवस्था का पूरा ध्यान रखा जा रहा है ताकि वार्ड की जनता को किसी भी प्रकार की समस्याओं का सामना न करने पड़े। श्री रमेश कुमार मंगू ने बताया कि एक बड़ा नाला व गुरुशपाल के घर पास वाला नाला, गोकुल एंक्लेव के सामने व उनके पीछे वाले नाले, सी 20 में विजय पाल के घर पास वाला नाला  एवं आजाद कालोनी व गढ़वाली कालोनी तथा सी19 में नाला सफाई का कार्य जारी है।

    वार्ड 78 टर्नर रोड के मुख्य नागरिक होने के नाते पार्षद रमेश कुमार मंगू का कहना है कि मेरे वार्ड की जनता अमन चैन  बिजली, पानी, सफाई व्यवस्था सड़के,गलियां चक्काचैंद है और वार्ड के सभी नागरिक सुखी हैं तो में तभी समझूंगा की मैं भी चैन की नींद सो रहा हूं। सुन्दर वार्ड को बनाना मेरी पहली जिम्मेदारी है। पार्षद ने कोरोना काल में राशन वितरण सहित संपूर्ण वार्ड में शनिवार, रविवार को लगातार सेनीटाइजर करा रहे हैं।   जनता ने इसी विश्वास के साथ चुना की जनता को कहीं कोई परेशानी न हो, तथा  उनके सुख दुख में काम आये। उन्होंने कहा कि अपना वार्ड तो रहा लेकिन दूसरे वार्ड में  भी सेनीटाइजर करवा रहे हैं।