पूनम गुसांई ने समझी अपनी जिम्मेदारी घर देकर आई आइसोलेशन किट
उत्तराखंड हेड लाइंस की रिपोर्ट
देहरादून। डाक्टर अगर भगवान हैं तो तो आशा कार्यकत्री भी अपने कार्यक्षेत्र में किसी से कम नही हैं। डाक्टर, नर्स अपने कार्य करते हैं तो आशा कार्यकत्री अपनी जिम्मेदारियों से कहीं भी पीछे नहीं रहती। इस समय आशा कार्यकत्री भी कोरोना संक्रमित मरीजों की सेवा में जुटी हुई हैं।
आशा कार्यकत्री पूनम गुसांई घर जाकर आइसोलेशन किट देती हुई।
खासकर कोरोनाकाल में आशा कार्यकत्रियों की ओर भी जिम्मेदारियां बढ़ गई हैं जहां उन्हें कोरोना पाॅजिटिव मरीजों के घर-घर जाकर कार्य करना पड़ रहा है। वहीे एक और जहां मरीजों के संक्रमण से हर कोई दूर भाग रहा है वहीं आशा कार्यकत्री उनके घर तक जा रही हैं। आशा कार्यकत्रियां कोरोना की इस भयंकर महामारी बीमारी से मरीज को हिम्मत देने का कार्य कर रही।
चन्द्रबनी क्षेत्र की पट्टियों में निवास कर रही आशा कार्यकत्री पूनम गुंसाई भी इन्ही में से एक ऐसी आशा कार्यकत्री हैं जिनके पास अपनी खुद का अपना वाहन नही था, सेन्टर से किट मंगवानी थी। मरीज की गम्भीर हालात देखते हुए भुत्तोंवाला स्थित सेंटर में अपने इंचार्ज शोभा यादव एएमएनए से बातचीत की और पेलियों नयागांव सेंटर से आइसोलेशन किट मंगवाई और पट्टियों में निवास कर समाजिक कार्यकर्ता सुधीर थपलियाल के घर पर जाकर दवा की किट दी।
चन्द्रबनी गौतमकुंड परिसर में हुए टीकाकरण के दौरान की फाइल फोटो।
इस अवसर पर चन्द्रबनी पट्टियों निवासी सामाजिक कार्यकर्ता सुध्ीर थपलियाल ने कहा कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर में मरीज नाजुक स्थिति में हैं ऐसे में उनकी देखभाल करना चुनौतीपूर्ण हो जाता है। ऐसी स्थिति में आशा कार्यकत्रियों की अपने-अपने क्षेत्रों में संक्रमित मरीजों की देखभाल जिम्मेदारी आशा कार्यकत्रियों की है। श्री थपलियाल ने आशा कार्यकत्री पूनम गुसांई का आभार व्यक्त कर धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा ऐसे मौके पर आशा कार्यकत्रियों का जितना भी तहे दिल से धन्यवाद किया जाय उतना ही कम है।