सेवा ही संगठन है के तहत मेरा बूथ कोरोना मुक्त कार्यक्रम

उत्तराखंड हेड लाइंस की रिपोर्ट

देहरादून।भारतीय जनता पार्टी जिला देहरादून ने शीर्ष नेतृत्व के आह्वान पर सेवा ही संगठन है के तहत मेरा बूथ कोरोना मुक्त कार्यक्रम जिला देहरादून में प्रारम्भ कर दिए हैं।

जिला अध्यक्ष शमशेर सिंह पुंडीर

जिला अध्यक्ष शमशेर सिंह पुंडीर ने बताया के जिला स्तर पर तीन कंट्रोल रूम ऋषिकेश, विकासनगर व डोईवाला में खोल दिए गए हैं साथ ही तीन सदस्यी  टीम भी गठित कर दी गई है जो 24 ×7   समय  सभी कार्यकर्ताओं के सहयोग से सेवा कार्य, मास्क सैनिटाइजर प्लाज्मा  डोनेट, टीकाकरण, हॉस्पिटल व घरो में मरीजों की आवश्यकता अनुसार मदद करेगी।

 जिला अध्यक्ष शमशेर सिंह पुंडीर ने बताया कि   जिला स्तर पर तीन सदस्य टीम में जिला महा मंत्री सुदेश कंडवाल फ़ोन न0 8218931539, जिला मीडिया प्रभारी सम्पूर्ण सिंह रावत फोन न0 7417926034, जिला उपाध्यक्ष अमित डबराल फोन न09412018940  को कंट्रोल रूम की जिम्मेदारी दी गई है। जिला अध्यक्ष ने सभी कार्यकर्ताओं से सेवा ही संगठन अभियान में  पूर्ण मनोयोग से सेवा कार्यों में जुटने की अपील की।