कल से खुलेंगे स्कूल पंजाब में

 

पिछले साल मार्च में कोरोना महामारी के बाद से देश के तमाम राज्‍यों ने एहतियात के तौर पर स्‍कूलों को बंद कर दिया था। हालांकि अब कोरोना की रफ्तार कमजोर होने के साथ ही धीरे-धीरे देश के कई राज्‍यों ने फिर से स्‍कूलों को खोलने का निर्णय किया है। ऐसे में पंजाब सरकार ने पहल करते हुए ऐलान किया है कि कल से राज्‍य में सभी स्कूल फिर से खोले जाएंगे।

पंजाब सरकार के आदेश के मुताबिक, 5वीं से 12वीं तक के सरकारी और निजी दोनों स्कूल खुलेंगे। पंजाब के शिक्षा मंत्री विजय इंदर सिंगला ने कहा है कि माता-पिता के बार-बार अनुरोध के बाद राज्य सरकार ने छात्रों के लिए कक्षा 5 से सोशल डिस्‍टेंसिंग के साथ कक्षाओं को फिर से खोलने की अनुमति देने का फैसला किया है।

7 जनवरी से स्कूल सुबह 10 से दोपहर 3 बजे तक खोले जाएंगे। आदेश सभी सरकारी, अर्ध सरकारी और निजी स्कूलों के लिए है।
आदेश को राज्य के सभी स्कूलों के साथ साझा किया गया है। मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने इसके लिए मंजूरी दे दी है। स्कूलों को निर्देश दिया गया है कि वे अधिकतम सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए और जारी किए गए विभिन्न एसओपी में सरकार द्वारा निर्धारित सभी प्रोटोकॉल का पालन करें।