उत्तराखंड हेड लाइंस की रिपोर्ट
देहरादून। श्रीराम मंदिर निध् िसमर्पण अभियान जन जागरण के रामभक्तों ने घर-घर सम्पर्क करना शुरू कर दिया है। श्रीराम मंदिर निर्माण के रामभक्त कहीं रैलियां निकाल रहे हैं तो कही राम के भक्त यात्रायें निकाल रहे हैं बस एक ही सोच है अब राम मंदिर बन जाय। इसी के तहत किशन नगर एक्सटेंशन में रामभक्तों घर-घर जाकर राममंदिर निर्माण के लिए ध्न संग्रह में अपना भी सहयोग दिया जिसमें किशननगर एक्सटेंशन के प्रबु(नागरिकों ने अपनी एक टोली बनाई व घर-घर जाकर लोगों से सम्पर्क किया।
इस अवर पर भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ता अनिल डबराल ने कहा कि सभी रामभक्त द्वार-द्वार तक जाएंेगे और श्री राम जन्मभूमि तीर्थ मंदिर निर्माण हेतु पूरा समर्पणभाव से उत्तराखंड के अंदर अलख जगाऐंगे। श्री अनिल डबराल ने कहा कि इस पवित्रा कार्य के लिए हम एक बार घर से निकल गये हैं तो तो राम की जन्म भूमि में भव्य मंदिर का जरूर बना के रखेंगे जिसमें करोड़ों हिन्दुओं की आस्था है। इस अवसर पर किशन नगर एक्सटेंशन में राम भक्तों ने घर जाकर किया ध्न संग्रह सहयोग में डीएन दत्ता, अनिल डबराल, अशोक अरोड़ा, विशाल जिंदल, रमन भाटिया, आशीष कौशिक, शरद शर्मा, चंद्रेश कॉड, कमल आदि मौजूद थे।