उत्तराखंड हेड लाइंस
देहरादून। क्रिसमस पर इस बार शहभर के चर्चों में 24 दिसंबर की आध्ी रात को होने वाली विशेष आराध्ना शाम को होगी 25 दिसंबर की सुबह प्र्राथना सभा में एक बेंच पर छह की जगह तीन लोग ही बैठेंगे चर्चों के पादरियों ने श्रदालुओं से घर पर रहकर प्रार्थना करने की अपील की है।
कोरोना के चलते सादा आयोजन
क्रिसमस के लिए 20 दिसंबर से चर्चों में तैयारी शुरू हो जाती थी सांस्कृतिक कार्यक्रम होते थे। 25 दिसंबर को प्रार्थना के लिए चर्च को खोला जाता था, इसके अलावा परिसर में अस्थायी दुकानें भी सजाई जाती थी। काॅन्वेंट रोड़ स्थित सेंट प्रफांसिस कैथोलिक चर्च के पफदर पफोस्टीन जाॅन पिंटो ने बताया कि कोरोनाकाल को देखते हुए इस बार 24 दिसंबर की आध्ी रात को होने वाली आराध्ना शाम साढ़े छत से रात आठ बजे तक होगी। यह पहला मौका है, जब रातभर प्रार्थना नहीं होगी। प्रार्थन से पहले और बाद में चर्चांे को सेनिटाइज किया जाएगा। नेशविला रोड़ स्थित सेंटल मेथोडिस्ट चर्च कमेटी के सदस्य राहुल दयाल ने बताया कि क्रिसमस पर इस बार शहर में पांच ही चर्चों को खोला जाएगा।