देेहरादून पछवादून पास्टर एसोसिएशन कार्यसमिति क्रिसमस के उपलक्ष में एकत्रित हुई। जिसमें सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुसार भीड़ को आने से मना किया गया। शुभारंभ पास्टर सैमुअल डोनाल्ड की प्रार्थना से किया गया एवं संचालन राजकुमार के द्वारा किया गया ।
पास्टर बिहारी लाल बेंजामिन के द्वारा संसार से कोरोनावायरस को दूर करने के लिए स्पेशल प्रार्थना की गई। देश में शांति सुरक्षा कर्मियों, मेडिकल स्टाफ, सरकार और किसानों के लिए प्रार्थना की गई। डॉक्टर मौली जॉन ने कोरोनावायरस से बचाव के संबंध में बताया 25 दिसंबर को सभी चर्चो में कोरोनावायरस से मुक्ति के लिए प्रार्थना की जाए और लोगों को सुरक्षा एवं बचाव के संबंध में जानकारी दी जाएं। भीड़ के रूप में में इकट्ठे ना होने के लिए भी संदेश जारी किया गया। पछवादूनदून एसोसिएशन के कार्यकर्ता चर्चों पर नजर रखेंगे कि नियमों का पालन किया जाएं अधिक से अधिक लोग ऑनलाइन के द्वारा चर्चाओं से जुड़े। प्रार्थना सभा में उपस्थित पूर्व अध्यक्ष पास्टर सुंदर सिंह चौहान सीनियर कमेटी से पास्टर जॉन पीटर जी उपस्थित रहे।