उत्तराखंड हेड लाइंस की रिपोर्ट
देहरादून। नियत सही हो तो इरादे बुलंद होते हैं। यह कहना है अपना परिवार के मुखिया पुरुषोत्तम भट्ट का। श्री भट्ट पिछले कई सालों से राजधानी देहरादून में अपना परिवार के नाम से संगठन चला रहे हैं। इस संगठन में कई लोग जुड़े हैं। जो कि परिवार को परिवार की भांति मानते हुए नित्य अच्छे कार्य करते रहते हैं और समाज की एक मुख्यधरा बन गए हैं।
अपना परिवार संगठन के मुखिया श्री पुरुषोत्तम भट्ट वैसे तो अपना परिवार से जुड़े लोगों की रोजमर्रा कई समस्याओं से जूझते हैं दिन-रात चौबीसों घंटे परिवार के बारे में सोचते रहते हैं। लेकिन जब अपना परिवार संगठन के लोगों तक कोई भी बात पहुंचाते हैं तो वह शीघ्र ही हल हो जाता है।
श्री पुरुषोत्तम भट्ट ने एक गरीब कन्या का विवाह कराया। तो श्री भट्ट का कहना था कि लोग बिना पद के अपना पैसा, अपना समय लगा रहें हैं और अपना परिवार का संगठन आगे बढ़ा रहे हैं। उन्होंने कहा कि अभी हाल ही में संजीव मनोथिया, मनोज कुमार, अनिल कुमार, विक्की चौरसिया ने एक बहुत कमजोर परिवार की मदद की। श्री भट्ट ने बताया कि संदीप नारायण व अजय बहुगुणा ने एक बिटिया की पढ़ाई के लिए सहायता की और रीठामंडी स्थित निशु शर्मा, रमा शर्मा, व विनीत नागपाल ने एक निर्ध्ान परिवार की कन्या का सारा खाने व कपड़ों और कई सामान से मदद कर शादी करवाई। श्री पुरुषोत्तम भट्ट ने इस देवतुल्य कार्य करवाने में सभी को बहुत-बहुत बधाई दी।