भागवत कथा सुनने मात्र से मनुष्य का कल्याण: सुभाष जोशी

गंगा सेना ट्रस्ट का रेसकोर्स में श्रीमद्भागवत का दूसरा दिन


देहरादून। गंगा सेना ट्रस्ट ने जो संकल्प लिया है उन राहों पर भी चल रहा है इसी परिपेक्ष में सेना ट्रस्ट पित्र पक्ष में रेसकोर्स में श्रीमद्भागवत करा रहा है। गंगा सेना ट्रस्ट (पंजि) द्वारा उत्तराखंड राज्य निर्माण आन्दोलन में बलिदान शहीदों,भारत के वीर शहीद सपूतों ओर कोरोना काल के दौरान अकाल मृत्यु को प्राप्त हुये लोगों की स्मृति में भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का आयोजन सफल संचालित किया जा रहा है।



भागवत कथा वाचक सुभाष जोशी जोशी और साथ में  प्रांतीय सयोंजक मकान लाल बेसरियाल।


जिसमे कथा वाचक् परम पूज्य व्यास श्री सुभाष जोशी जी ने प्रवचन किया ओर भागवत गीता का ज्ञान दिया भागवत में सभी विभागों का सहयोग प्रार्थनीय है। ट्रस्ट के प्रांतीय सयोंजक मकान लाल बेसरियाल  ने कहा कि  ट्रस्ट द्वारा समाज हित के तमाम पहलुओं पर ट्रस्ट काम करेगा,पर्यावरण,की स्वछ्ता,ओर माँ गंगा की सेवा गंगा की अविरल धारा को निर्मल,बनाने हेतू सदा संकल्पवद है।



कथा पंडाल में गंगा सेना ट्रस्ट के संयोजक मकान लाल से उत्तराखंड हेड लाइंस के संवाददाता ने बातचीत की और कहा कि हमारा उद्देश्य बेहतर शिक्षा मुहैया करना है। उत्तराखंड राज्य में डाक्टर विहिन अस्पतालों में बेहतर स्वास्थ्य सेवा देना हमारी मुख्य विचारधारा है। 



इस अवसर पर सतीश सकलानी संस्थापक, प्रवीण गुसाई अध्यक्ष मुकेश सकलानी महासचिव, जयनारायण बहुगुणा कोषाध्यक्ष, विजय पंवार उपाध्यक्ष, अंजू कंडारी जिलाध्य्क्ष पछवादून , शिव प्रकाश शुक्ला नगर अध्यक्ष देहरादून, सरदारी  लाल शर्मा जिलाध्यक्ष हरिद्वार , चारु चोपडा व्यवस्थापक ,सचिन थपलियाल, आदि उपस्थित थे ।