वार्ड 78 के गली-गली में सफाई के साथ ही सेनीटाइजर व मच्छर मारने की दवा का छिड़काव
उत्तराखंड हेड लाइंस की रिपोर्ट
देहरादून। कोरोना काल के तीसरे चरण में वार्ड 78 टर्नर रोड के पार्षद रमेश कुमार मंगू द्वारा अपने वार्ड में साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखते हुए गली-गली में सेनीटाइजर व मच्छर मारने की दवा का छिड़काव करा रहें है। जिससे वार्ड में किसी तरह का संक्रमण न फैले वह दिन-रात अपने वार्ड में सेवाभाव से कार्य कर रहे हैं। पार्षद द्वारा कराये जा रहे कर्योें की प्रशंसा सम्पूर्ण वार्डवासी कर रहे हैं।
वार्ड 78 में बृहद स्तर पर फाॅगिंग कराते पार्षद रमेश कुमार मंगू।
क्षेत्रवासियों का कहना है कि वार्ड 78 टर्नर रोड के पार्षद रमेश कुमार मंगू कोरोना काल के दौरान अपने वार्ड में पूरी तरह से सक्रिय हैं और एक कर्मवीर योद्धा के तरह अपनी जिम्मेदारियां निभा रहे हैं। उन्होंने नगर निगम के महापौर सुनील सुनील उनियाल गामा की मौजूदगी में जरूरतमंदों को कच्चे राशन की किट से लेकर स्वच्छता कर्मियों का फूलों से सम्मान भी किया। पार्षद रमेश कुमार मंगू अपने वार्ड में सभी जरूरतमंदों को कच्चे राशन की किट घर-घर तक पहुंचाने में सफल रहे। इसके अलावा पार्षद रमेश कुमार मंगू ने आशिमा विहार सेवला खुर्द आंगनबाड़ी केन्द्र में आशाकार्यकत्रियों बहिनों को आवश्यक स्वास्थ्य किट भी दी। जिससे आशाकार्यकत्री बहनों को इस वैश्विक महामारी में अपनी रक्षा के साथ कार्य करने में आसानी मिली। इस अवसर पर सभी आशा कार्यकत्रियों ने पार्षद का आभार व्यक्त किया।
वार्ड 78 के पार्षद ने सुभाषनगर के गुप्ता स्टोर टर्नर रोड की सी-1,2,3,4,6, और सी 6, सी 20 तथा कृष्णामार्केट की आसपास की सभी दुकानों सहित आंतरिक गलियांें और आशिमा विहार में फाॅगिंग का कार्य कराया।
पार्षद ने कहा कि एक तरफ तो कोरोना का कहर हो रहा है दूसरी तरफ मच्छर हो रहे हैं जिससे डेंगू होने का खतरा बढ़ गया है इसलिए इस समय सम्पूर्ण वार्ड में मच्छर मारने की दवा का छिड़काव कराया जा रहा है। ताकि किसी भी हालात में मच्छर न पनपे।
आशिमा विहार सेवलाखुर्द आंगनबाड़ी केन्द्र में आशाकार्यकत्रियों को स्वास्थ्य किट देते पार्षद रमेश् कुमार मंगू ।
इसके अलावा पार्षद ने त्रिमूर्ति विहार में मच्छर मारने की दवा से फाॅगिंग व सी 3 में नाली सफाई का कार्य, तथा आजाद कालोनी, मुन्नी चैक, हिमालियन एकेडमी में सेनीटाइजर एवं ब्लिीचिंग पाउडर का छिड़काव भी कराया।