उत्तराखंड हेड लाइंस की रिपोर्ट
देहरदून। कोरोना काल के तीसरे चरण में कांग्रेस कमेटी के महानगर अध्यक्ष लाल चन्द्र शर्मा व वार्ड 78 टर्नर रोड के कांग्रेसी पार्षद रमेश कुमार मंगू ने क्लेमेनटाउन क्षेत्र के सभी राशन डीलरों को सम्मानित किया।
इससे पहले पार्षद ने सफाई कर्मचारियों को सम्मानित किया था। आज वार्ड 78 टर्नर रोड के पार्षद रमेश कुमार मंगू एवं कांग्रेस कमेटी के महानगर अध्यक्ष लालचंद शर्मा ने क्लेमेंटटाउन क्षेत्र में अपनी सेवा दे रहे सभी राशन डीलर भाइयों को सेनेटाइजर,मास्क,गलब्स और गमछा ओढ़ाकर सम्मानित किया।
वार्ड 78 टर्नर रोड के पार्षद रमेश कुमार मंगू ने कहा कि कोरोना के खिलाफ लड़ाई में हर किसी की भागेदारी है। जैसे चिकित्सालय में डाक्टरों की व शहर की साफ सफाई व्यवस्था बनाये रखने में सफाई कर्मचारियों की तथा लगातार रात-दिन सुरक्षा की दृष्टि से पुलिसकर्मियों का सहयोग मिलता रहा है वैसे ही राशन वितरण में क्लेमेनटाउन क्षेत्र के सभी राशन डीलरों का भी सहयोग रहा। पार्षद ने कहा कि मैं सभी राशन डीलरों का तहे दिल से धन्यवाद देता हूं कि उन्होंने सभी वर्ग क्रे लोगों को ठीक समय राशन वितरण किया। अपने-अपने क्षेत्र की जनता को खाद्यन्न आपूर्ति में कोई ढिलाई नही बरती है। और सबको मौजूदा समय में दो-दो,तीन-तीन माह का राशन एक साथ दिया है तथा कई सस्ते गल्ले दुकानदारा भाइयों ने बिना राशन कार्ड वालों को भी राशन आवंटन किया। ताकि क्षेत्रा में कोई भूखा न रहे।
वार्ड 78 टर्नर रोड के पार्षद रमेश कुमार मंगू ने कहा कि क्लेमनटाउन क्षेत्र के जितने भी राशन डीलर हैं इनकी जितनी भी सराहना की जाय उतनी ही कम है।
इस अवसर पर पूर्व प्रधन श्रीमती कुसुम वर्मा, पूर्व प्रधान भगवान सिंह बिष्ट, बलराज मित्तल, वीरेंद्र सिंह, विजयपाल, विकास, विपुल टंडन, कमल, मनोज सीकरी, अभिरुचि गुरुंग, आदि उपस्थित थे।