धर्मपुर विधानसभा के देहराखास में निरन्तर जारी है मोदी किचन


उत्तराखंड हेड लाइंस की रिपोर्ट
देहरादून। कोरोना वायरस को रोकने के  लिए प्रदेश में किए गए लाॅक डाउन में जरूरतमंदों को रोज धर्मपुर विधानसभा के वार्ड 72 देहराखास में 60 से लेकर 70 पैकेट भोजन के वितरित किए जाते है जो लाॅकडाउन से लेकर अभी तक निरन्तर जारी है। उक्त जानकारी सामाजिक कार्यकर्ता लच्छू गुप्ता ने दी।



    उन्होंने कहा कि क्षेत्र में जो भी मजदूर भाई व गरीब असहाय व्यक्ति हो उनको रोजाना मोदी कीचन से खाने के पैकेट सुचारू रूप से दिये जा रहे हैं। ताकि क्षेत्र में रह रहे कोई भी जरूरतमंद  भूखा न रहे।
इस कार्य को बखूबी अंजाम देने में सामाजिक कार्यकर्ता लच्छू गुप्ता, क्षेत्राीय पार्षद आलोक कुमार,भाजपा के वरिष्ठ नेता गोपाल पुरी, रविराज अरोड़ा, सागर श्रीवास्तव,सोनू सरदार, राजीव शर्मा, संघ के नगर कार्यवाहक कुलदीप शर्मा का विशेष सहयोग है जो रात दिन सेवा कार्य में लगे हुए हैं। 


add