उत्तराखंड हेड लाइंस की रिपोर्ट
देहरादून। कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के बीच लाॅक डाउन में वार्ड 91 चन्द्रबनी के पार्षद के प्रयासों से जरूरतमंदों की मदद के लिए यू.के. कन्स्ट्रक्शन के स्वामी मो. याशीन और चन्द्रबनी स्थित होम डेकोर के मालिक शहजाद अली भी रमजान के पाक महीने में जरूरतमंदों के लिए आगे आये और उन्होंने चन्द्रबनी पार्षद सुखबीर सिंह बुटोला को कच्चे राशन की किट सौंपी। पार्षद सुखबीर सिंह बुटोला को बताचीत के दौरान बताया कि यह राशन उन जरूरतमंद लोगों तक पहुंच जाय जो किराये पर रहते हों और जिनको एक बार भी राशन नही मिला हो।
होम डेकोर के स्वामी शहजाद अली अपनी गाड़ी से राशन निकालते हुए।
इस अवसर पर यू.के. कन्स्ट्रशन के स्वामी मो. याशीन और चन्द्रबनी होम डेकोर के मालिक शहजाद अली ने कहा कि रमजान का महीना सब्र, हमदर्दी और किसी दुख में शरीख होने का महीना है इबादत और अपने गुनाहों की माफी मांगने का महीना है। उन्होंने कहा कि इस लाॅकडाउन में अच्छी बात यह है कि हमारे पास इबादत के लिए 24 घंटे का मौका है ऐसे में जितना भी हो गरीब, निधर््ान, असहाय व जरूरतमंदों की सेवा में लगे रहें।
यू.के. कन्स्ट्रक्शन के स्वामी मो. याशीन गाड़ी से राशन निकालते हुए।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि जो फालतू पैसा रोजा इफ्तार पार्टियों में खर्चा करना है उसे गरीबों और जरूरतमंदों पर खर्चा कर दें। इस लिए यू.के. कन्स्ट्रक्शन के मालिक मौ. याशीन भाई और होम डेकोर के स्वामी शहजाद अली लाॅक डाउन का पालन करते हुए चन्द्रबनी के पार्षद सुखबीर सिंह बुटोला को राशन की किट सौपी।
उन्होंने कहा हम सब को इस संकट की घड़ी में एकजुट होकर लाॅक डाउन का पालन करना चाहिए। शहजाद भाई ने कहा आगे भी 100-200 जरूरतमंद परिवारों को हम राशन उपलब्ध करायेंगे। इस दौरान भाजपा का कर्मठ व सक्रिय कार्यकर्ता अनिल ठकाल भी मौजूद थे।
add