उत्तराखंड हेड लाइंस की रिपोर्ट
देहरादून। नगर निगम वार्ड 78 टर्नर रोड के पार्षद रमेश कुमार मंगू द्वारा स्वच्छता समिति के कर्मचारियों का पुष्प वर्षा से सुभाषनगर स्थित तिलक बाजार पार्षद कार्यालय में हार्दिक अभिन्नदन किया गया। इस अवसर पर नगर निगम के महापौर सुनील उनियाल गामा व क्लेमनटाउन के थानाध्यक्ष नरोत्तम सिंह बिष्ट ने भी स्वच्छता समिति के कर्मचारियों का पुष्प वर्षा से हार्दिक अभिनन्दन किया।
स्वच्छता समिति के कर्मचारियों को राशन की किट देते हुए महापौर सुनील उनियाल गामा व पार्षद रमेश कुमार मंगू साथ में हैं पूर्व प्रधान कुसुम वर्मा।
इस अवसर पर सफाई कर्मचारियों की सुरक्षा हेतु स्वास्थ्य किट एव आवश्यक खाद्य सामाग्री वितरित की गई। शहर सहित नगर निगम के 100 वार्डाें में सफाई व्यवस्था में लगे हुए तमाम सपफाई कर्मियों का जगह-जगह फूल मालाओं से सम्मान किया जा रहा है। कहीं सफाई कर्मियों के गले में फूलों की मालायें पहनाई जा रही हैं तो कहीं रूपये की माला। इस समय पूरे शहर में सफाई कर्मियों का मान और सम्मान से स्वागत किया जा रहा है। क्योंकि इस वैश्विक महामारी की जंग से लड़ने के लिए और संक्रमण को रोकने के लिए साफ-सफाई होना बहुत अनिवार्य है। जिसके लिए इन कर्मचारियों का सहयोग होना बेहद जरूरी होता है।
स्वच्छता कर्मियों को सुरक्षा सम्बन्धी मास्क, सेनीटाइजर व खाद्य सामाग्री देते हुए।
वार्ड 78 टर्नर रोड के पार्षद रमेश कुमार मंगू का कहना है कि कोरोना जैसी महामारी के सक्रंमण को हराने में सपफाई कर्मियों का बड़ा योगदान है अगर वार्डाें की सफाई व्यवस्था दुरूस्त रहेगी तो संक्रमण फैलने का खतरा कम हो जायेगा। ऐसे में सफाई कर्मियों का बड़ा योगदान है। इस अवसर पर नगर निगम के महापौर सुनील उनियाल गामा व पार्षद रमेश कुमार मंगू ने सफाई कर्मियों को दस्ताने, मास्क, सेनीटाइजर व राशन की किट वितरित की।
स्वच्छता कर्मियों का हार्दिक अभिनन्दन करते हुए महापौर सुनील उनियाल गामा, क्लेमनटाउन थानाध्यक्ष नरोत्तम सिंह बिष्ट, पार्षद रमेश कुमार मंगू,पूर्व प्रधान कुसुम वर्मा।
इस दौरान वार्ड के गणमान्य व्यक्ति व महिलायें सहित पूर्व प्रधन श्रीमती कुसुम वर्मा, श्री विरेन्द्र सिंह, यूथ कांग्रेस के धर्मपुर विधान सभा अध्यक्ष सिद्धार्थ वर्मा , कैंट प्रभारी सुभाष धस्माना, एस.के. शर्मा, पवन शेखर, डी.पी. सुखरालिया, श्रीमती पुष्पा शर्मा, श्रीमती वीन शर्मा, सुदेश शर्मा वार्ड अध्यक्ष विजय पाल, उपाध्यक्ष विकास पाल, मनोज सीकरी, अभिरूचि गुरूंग, जितेन्द्र, सुमन गुरुंग, संदीप सहानी आदि मौजूद थे।