देहरादून। भारतीय मसीही युवा संघ के प्रदेश अध्यक्ष व चन्इ्रबनी स्थित बेदस्था चर्च के पास्टर हेमंत गुरुंग ने कहा इस वैश्विक महामारी से लड़ने के लिए और कोरोना वायरस को हराने के लिए शासन-प्रशासन को सुबह से लेकर शाम तक लॉक डाउन कर देना चाहिए। ताकि यह वायरस पूरी तरह से खत्म हो जाय।
उत्तराखंड हेड लाइंस से हेमंत गुरुंग की बातचीत।
भारतीय मसीही युवा संघ के प्रदेश अध्यक्ष हेमंत गुरुंग ने उत्तराखंड हेड लाइंस समाचार पत्र से बातचीत की ओर कहा कि ठंड में यह वायरस पनपता है जबकि प्रशासन ने सुबह से लेकर एक बजे तक लॉक डाउन खोलकर रखा है ऐसे में यह वायरस सुबह के समय ज्यादा सक्रिय रहता है ओर उसी समय लोगों की चहलकदमी बड़ी हुई है, यह बेहद चिन्ता का विषय है। चन्द्रबनी बेदस्था चर्च के पास्टर हेमंत गुरूंग का कहना है कि गर्मी में यह वायरस पनपता नही है मर जाता है। उनका कहना है कि कोरोना को हराना है तो पूरी तहस से लॉक डाउन किया जाना चाहिए।
बेदस्था चर्च के पास्टर हेमंत गुरुंग ने कहा कि 95 प्रतिशत लोगों ने अपने खाने पीने का इंतजाम कर लिया है और कुछ गरीब,निर्धन, असाहय लोग होंगे तो उनका सामाजिक संगठन राशन पहुंचा ही रहे हैं। ऐसे में पूरी तरह व सख्ती के साथ लॉक डाउन होना चाहिए तभी हम कोरोना को हरा सकते हैं। उनका कहना है कि सभी लोग घरों में रहे और समाज को एकजुट होना बेहद जरूरी है।