उत्तराखंड हेड लाइंस की रिपोर्ट
देहरादून। वैश्विक महामारी कोरोना से निपटने के लिए जहां सम्पूर्ण उत्तराखंड में लॉक डाउन हो रखा है। वहीं उत्तराखंड सरकार ने गरीब, निर्ध्न, असहाय और मजदूरों के लिए खाने व राशन आदि की व्यवस्थ के लिए प्रशासन को जिम्मा भी सौंपा हुआ है ताकि कोई भी लोग भूखा न रहे। इसके साथ ही साथ सामाजिक कार्यकर्ता, समाज सेवक, राजनीतिक संगठन, धर्मिक लोक अपने-अपने स्तर से जरूरतमंदों का खाने प्रबन्ध् भी कर रहे हैं। ताकि कोई भी भूखा न रहे।
ऐसी स्थिति को देखते हुए उत्तराखंड की प्रसिद्ध उत्तराखंड आंदोलनकारी चन्द्रबनी पट्टियो ंनिवासी बयोवृद्ध श्रीमती विश्वेसरी थपलियाल भी गरीब, निर्ध्ान, असहाय लोगों की सेवा के लिए आगे आई और अपने सुपुत्र श्री सुधीर थपलियाल के हाथों से वार्ड 91 चन्द्रबनी के पार्षद सुखबीर सिंह बुटोला को 50 किलो चावल और 50 किलो आटा क्षेत्र में रह रहे गरीब व निर्धन व असहाय तथा जरूरमंद लोगों के लिए दिया। उत्तराखंड आंदोलनकारी श्रीमती बिश्वेसरी थपलियाल के सुपुत्र सुध्ीर थपलियाल (सामाजिक कार्यकर्ता) ने कहा कि इस समय पूरा विश्व महामारी के मुश्किल दौर से गुजर रहा है। यह अभूतपूर्व स्थिति है। सामाजिक कार्यकर्ता सुध्ीर थपलियाल ने कहा कि इतिहास गवाह है कि किसी भी विपदा के समय यदि हर व्यक्ति, परिवार और समाज ने अपनी-अपनी जिम्मेदारी निभाई, तो उससे पार पाना आसान हो जाता है।
उत्तराखंड आंदोलनकारी चन्द्रबनी पट्टियो ंनिवासी बयोवृद्ध श्रीमती विश्वेसरी थपलियाल
चन्द्रबनी पट्यिं निवासी सुधीर थपलियाल ने देश की सेवा भी की और अब अपने क्षेत्र की सेवा में लगे रहते हैं। उत्तराखंड हेड लाइंस के प्रमुख संवाददाता से श्री थपलियाल द्वारा क्षेत्र के मूलभूत समस्याओं के बारे में कई बार चर्चा हो रखी है जिनको समय रहते उजागर करके क्षेत्र की मूलभूत समस्याओं को हल किया जायेगा। उन्होंनें कहा कि ऐसी संकट की घड़ियों में जरूरमंदों के लिए सबको आगे आना चाहिए। उत्तराखंड हेड लाइंस समाचार पत्र और न्यूज पोर्टल पर पहले भी प्रकाशित किया था कि क्षेत्र के सभ्य समाज और प्रबुद्ध नागरिक भी इस कार्य के लिए आगे आये और जरूरमंदों के लिए खड़े हों। ऐसे में उत्तराखंड आंदोलनकारी श्रीमती विश्वेसरी थपलियाल जरूरतमंदों के लिए सबसे आगे आयी और उन्होंने इस संकट में जरूरतमंदो का ख्याल रखा। क्षेत्रीय पार्षद सुखबीर सिंह बुटोला ने उनका धन्यवाद किया।