ऐसा पार्षद हमने कभी नही देखा भाई जी: कौशल, दुर्गा कालोनी
उत्तराखंड हेड लाइंस की रिपोर्ट
देहरादून। प्रदेश के अंदर लाॅकडाउन है लेकिन प्रदेश सरकार की व्यवस्था के तहत राशन की कहीं कोई कमी नहीे है। सरकार की योजना के तहत सभी राशन डीलरों को तीन महीने की राशन उपलब्ध् करा दी गई है। चाहे वह राशन लाल कार्ड के हो या पीले कार्ड के हो या हो सफेद कार्ड के सभी को राशन उपलब्ध् हो गई है। ऐसे परिस्थितियों में सामाजिक कार्यकर्ताओं व समाज सेवकों द्वारा भी जगह-जगह पक्का हुआ भोजन वितरित किया जा रहा है। ताकि कोई भूखा न रहे।
किरायेदारों की लिस्ट तैयार करते पार्षद सुखबीर सिंह बुटोला।
समाज सेवकों व अपने स्तर से वार्ड 91 के पार्षद सुखबीर सिंह बुटोला अपने वार्ड के अन्दर तकरीबन जरूरतमंद से अधिक परिवारों को राशन बांट चुके हैं। अब पार्षद स्वंय घर-घर जाकर मकान मालिकों से किरायेदारों की लिस्ट तैयार कर रहे हैं जिनको एक बार भी राशन नही मिला है।
आज चन्द्रबनी के दुर्गा कालोनी व अमरभारती में पार्षद ने कुछ मकान मालिकों से उनके किरायेदारों के बारे में पूछा किस-किस को अभी तक राशन नही मिला है उनकी लिस्ट तैयार की गई है जिनको पार्षद सुखबीर सिंह बुटोला फोन करके बुलायेंगे और उनको राशन दिया जायेगा।
अमरभारती में किरायेदारों से राशन के बारे में पूछताछ करते पार्षद सुखबीर सिंह बुटोला।
इस दौरान चन्द्रबनी के दुर्गा कालोनी व अमरभारती के किराये द्वारा ने पार्षद को धन्यवाद दिया तथा मकान मलिकों ने पार्षद बुटोला को कहा कि हमने ऐसा पार्षद नही देखा है जो घर-घर आकर किरायेदारों को राशन के बारे में पूछ रहा है। उन्होंने कहा कि पार्षद बुटोला की जितनी तारीफ की जाये उतनी ही कम है।