उत्तराखंड हेड लाइंस की रिपोर्ट
देहरादून। चन्द्रबनी वार्ड 91 में सहसपुर विधायक सहसदेव सिंह पुंडीर व चन्द्रबनी के पार्षद सुखवीर सिंह बुटोला द्वारा जरूतमंद, असाहय, किरायेदारों, व मजदूरों को अमरभारती में माधूरी निवास पर राशन वितरण किया। इस अवसर पर अमरभारती निवासी माधूरी थापा ने क्षेत्रीय विधायक सहादेव सिंह पुंडीर व पार्षद सुखबीर सिंह बुटोला के हाथों से जरूरतमंद लोगों को राशन वितरण कराया।
सहसपुर विधायक सहदेव सिंह पुंडीर के हाथों से चन्द्रबनी अमरभारती में माधूरी निवास पर बंटा राशन।
उत्तराखंड हेड लाइंस समाचार पत्र व उत्तराखंड हेड लाइंस का न्यूज पोर्टल पर मिल रही सूचना के आधार पर जब से प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने प्रदेश में लॉक डाउन कर रखा है तब से लेकर आज तक वार्ड 91 के पार्षद सुखबीर सिंह बुटोला ने मानवता का परिचय दिया उन्होंने अपने ही स्तर पर लोगों को खाने पैकेटों से लेकर राशन वितरण का जिम्मा उठा रखा है। सम्पूर्ण वार्ड में कहीं भी कोई भूखा न रखे उसके लिए उन्होंने दिन-रात एक करके व वार्ड में घूम-घूम कर जगह-जगह जाकर सबको राशन पहुंचाई।
चन्द्रबनी अमरभारती में माधूरी निवास पर राशन के लिए जरुरंत मंद लोगों की भीड़।
पार्षद सुखबीर सिंह बुटोला ने आज सहसपुर विधायक सहदेव सिंह पुण्डीर को बुलाकर उनके हाथों से चन्द्रबनी गौतुमकुण्ड में राशन का वितरण करया। बाद में अमरभारती में विधायक जी के हाथों अमरभारती में माधूरी के निवास पर क्षेत्रीय जनता को राशन वितरण कराया।
चन्द्रबनी अमरभारती में माधूरी निवास पर सुखबीर सिंह बुटोला व माधूरी राशन वितरण करते हुए।
सहसपुर विधायक सहदेव सिंह पुण्डीर ने उत्तराखंड हेड लाइंस के संपादक से इस दौरान चर्चा भी की और कहा कि हमारे प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री हर संभव प्रयास कर रहे हैं कि इस कोरोना के संक्रमित वायरस से बचाव हो और इस वक्त अपने प्रधानमंत्रा व प्रदेश के मुख्यमंत्री का हर संभव सहयोग करें। विधायक ने कहा लागू लॉकडाउन के चलते गरीब ओर आम आदमी को हर तरह से राहत दी जा रही है चाहे वह स्वास्थ्य के बारे में हो या खाने की व्यव्स्था को सभी अति आवश्यक चीजे सबको मुहैया कराई जा रही हैं।
अमरभारती की जनता राशन ले जाती हुई।
विधायक व पार्षद के हाथों मिला चन्द्रबनी अमरभारती में साधू ंसंतों को भी राशन।
विधायक सहदेव सिंह पुंडीर ने उत्तराखंड हेड लाइंस के प्रमुख संवाददाता से बातचीत के दौरान बताया कि केन्द्र सरकार और उत्तराखंड सरकार ने लॉक डाउन के तहत जो गाइड लाइन बना रखी है उसी के तहत जनता को चलना है और घर ही में रहना है तभी इस महामारी से बचाव हो पायेगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता को प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अंतगर्त मुफ्त में चावल भी बांटा जा रहा है ताकि कोई गरीब, अहसाय, व्यक्ति भूखा न रहे।