उत्तराखंड हेड लाइंस की रिपोर्ट
देहरादून। कोरोना संक्रमण से बचाव को लॉकडाउन जरूरी है। ऐसी स्थिति में कुछ गरीब, निर्धन, मजदूर व किराये पर रह रहे लोगों को चिन्हित करना भी एक बड़ा नेक कार्य है उनको चिन्हित करने का बीड़ा उठाया है मौहब्बेवाला के पूर्व प्रधान श्रीमती आशा थापा व बीरेन्द्र कुमार ने।
राशन वितरित करते हुए वार्ड 78 टर्नररोड के पार्षद रमेश कुमार मंगू और साथ में हैं मौहब्बेवाला के पूर्व प्रधान बीरेन्द्र कुमार।
पूर्व प्रधान वीरेन्द्र कुमार ने उत्तराखंड हेड लाइंस को जानकारी दी है कि मौहेब्बवाला में उन्होने डो-टू, डोर जाकर ऐसे लोगों को चिन्हित किया कि जो लोग वाक्यमें जरूरतमंद हैं और उनको राशन की जरूरत है। पूर्व प्रधान मौहेब्बेवाला वीरेन्द्र कुमार व आशा थापा ने अपना जनसेवक का परिचय देते हुए क्षेत्र में उन परिवारो को चिन्हित किया जिनके पास वाक्य में राशन नही था।
जरूरतमंदों को राशन वितरित करती मौहेब्बेवाला की पूर्व प्रधान आशा थापा।
उन्होंने वार्ड 78 टर्नर रोड के पार्षद से सम्पर्क साधा और चिन्हित किये गये परिवारों को सूची पार्षद रमेश कुमार मंगू को सौंपी। इस सम्बन्ध में वार्ड 78 के पार्षद रमेश कुमार मंगू से उत्तराखंड हेड लाइंस के प्रमुख संवाददाता ने बातचीत की तो उन्होंने कहा कि हमने अपने स्तर से ही जरूरतमंद परिवारों को जरूरी खाद्य सामाग्री क्षेत्र में वितरित की है।