जरूरतमंदों तक पहुंचे भाजपा नेता ओमवीर सिंह राधव, जिला पंचायत सदस्य राजेश बलूनी, मास्क व कच्चा राशन बांटा

उत्तराखंड हेड लाइंस की रिपोर्ट
देहरादून। इस समय देश कोरोना वाइरस से जूझ रहा है और लाॅक डाउन के वजह से आमजन को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में नर नारायण सेवाभाव के तहत आरएसएस के कार्यकर्ता व पूर्व जिलाध्यक्ष ओमवीर सिंह राघव वाक्य में ही जरूरत मंद लोगों तक पहुंचे और कई क्षेत्रों में जाकर उन्होंने भोजन के पैकेट व कच्चा राशन तथा मास्क बांटे। जिसकी रिपोर्ट पेश कर रहा है उत्तराखंड हेड लाइंस समाचार पत्र।



जरूरतमंदों को राशन देते भाजपा नेता ओमवीर सिंह राघव।   


भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य ओमवीर सिंह राघव ने उत्तराखंड हेड लाइंस के प्रमुख संवाददाता को सोशल डिस्टेंश रखते एक बातचीत के दौरान बताया कि इस वैश्विक महामारी से बचाव का एक ही तरीका है कि लोग घर पर रहे और घरों से बाहर न निकले। 



जरूरतमंदों के लिए राशन की किट बनाते हुए भाजपा नेता ओमवीर सिंह राघव।   


भाजपा नेता ओमवीर सिंह राघव ने कहा कि प्रदेश सकरार ने उचित फैसला लेकर तीन मई तक लाॅकडाउन और बढ़ा दिया है। इसको देखते हुए हमने नरनारायण सेवा समिति के तहत गरीब, अहसाय, बुजुर्गो व मजदूरों को खाने के पैकेट व कच्चा राशन वितरण किया है ताकि   कोई भी जरूरतमंद भूखा नही रहे।



ये हैं वाक्य में जरूरमंद लोग: उत्तराखंड हेड लाइंस की रिपोर्ट


उन्होंने कई गांव, मजरों तीपरपुर के आसपास के कई क्षेत्रों में जाकर राशन बंटवाया। सेवा कार्योें में लगी नर नारायाण सेवा समिति के पदाध्किारियों को एक उचित ध्नराशि का चैंक भी दिया।



नर नारायण सेवा समिति को चैक देते भाजपा नेता ओमवीर सिंह राघव व राजेश बलूनी व अन्य कार्यकर्ता।     


इस अवसर पर  जिला पंचायत सदस्य राजेश बलूनी, लखन राणा, मान सिंह, अमरनाथ, मंगतू सिंह, क्षेत्र के पूर्व प्रधन, पूर्व बीडीसी सदस्य, सुनील कश्यप, जितेन्द्र लिंगवाल, इन्द्रेश सहित कई लोग मौजूद थे।