उत्तराखंड हेड लाइंस की रिपोर्ट
देहरादून। लाॅक डान के लिए जहां सख्ती जरूरी है वहीें भूख के लिए खाना भी जरूरी है। इसी के तहत चन्द्रबनी धारावाली में भारतीय जनता पार्टी के ओबीसी मोर्चा के प्रदेश मंत्री रामपाल सिंह राठौर ने अपने ही घर में मोदी कीचन शुरू कर रखी है इसी के तहत उन्होने सैकड़ों गरीब परिवारों व असहाय लोगों को राशन व खाना खिलाने का कार्य शुरू कर रखा है।
धारावाली चन्द्रबनी में रामपाल सिंह राठौर के निवास पर मोदी कीचन
प्रदेश मंत्री रामपाल सिंह राठौर ने उत्तराखंड हेड लाइंस समाचार पत्र के प्रमुख संवाददाता को बताया कि वक्त नाजुक है संभलकर रहिए और घर पर ही रहकर अपना जीवन सुखमय बनाइये। प्रदेश मंत्राी रामपाल सिंह राठौर ने कहा कि रोजाना सैकड़ों भोजन के पैकेट व राशन की किट भूखे लोगों को बांटे जा रहे हैं।
गरीब, अहसाय व्यक्तियों के लिए वितरण के लिए रखी राशन की किट
रामपाल सिंह राठौर ने धारावाली में गरीब व मजदूर व असहाय, निर्धन, जरूरतमंद लोगों की राशन की व्यवस्था की है। श्री रामपाल सिंह राठौर ने बताया कि कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में आम से लेकर खास सभी अपनी भागीदारी निभा रहे है। ऐसे में हम लोग पीछे नही है सभी जरूरतमंदों और असहाय मजदूरों को भूखा नही सोने दिया जायेगा। हम कमर कसकर एक योधा बनकर कार्य करेंगे और क्षेत्र में किसी को भूखा नही रहने देंगे।
गरीब, अहसाय व्यक्तियों को राशन वितरण करते प्रदेश मंत्री रामपाल सिंह राठौर व अन्य कार्यकर्ता।
उन्होंने कहा जहां प्रशासन ने राशन व भोजन के पैकेट मुहैया कराने के लिए प्रशासन ने पूरी व्यवस्था अपने हाथ में ले ली है वहीं हमने भी भोजन के पैकेटों के लिए आईएसबीटी चैकी सूचना करना दी है ताकि पुलिस अपने हाथों से जरूरतमंदों तक भोजन पहुंचायेगी। इस अवसर पर प्रदेशमंत्री रामपाल सिंह राठौर के साथ महाराणा प्रताप नगर के स्वयंसेवको की टीम योधा बनकर कार्य कर रही है।