उत्तराखंड हेड लाइंस की रिपोर्ट
देहरादून। कोरोना को हराने के लिए किए गए लाॅकडाउन में कोई भी गरीब, असहाय, मजदूर भाई भूखा न रहे इसके लिए वार्ड 91 चन्द्रबनी के पार्षद सुखबीर सिंह बुटोला दिन-रात अपने वार्ड में सक्रिय हैं। उनकी सक्रियता की मिशाल सहसपुर विधनसभा के विधायक सहदेव सिंह पुंडीर कई बार जनसभाओं में व बैठकों में देते रहते हैं।
चन्द्रबनी गौतमकुंड में राशन वितरित करते हुए पार्षद सुखबीर सिंह बुटोला व भारतीय वन्यजीव संस्थान के सांइटिस्ट वी.पी. उनियाल ।
एक दिन की बात है जब उत्तराखंड हेड लाइंस के संवाददता विधायक के आवास पर किसी समाचार के सन्दर्भ में सहसपुर विधायक सहदेव सिंह पुंडीर से बातचीत कर रहे थे । तो तब भी विधायक ने चन्द्रबनी के पार्षद सुखबीर सिंह बुटोला की तारीफ की और कहा कि बुटोला तो चन्द्रबनी के विकास के लिए इतने तत्पर रहते हैं कि वह तो बरसात देखते न तेज धूप दौड़ आते है विधायक निवास और करने लगते हैं चन्द्रबनी के विकास कार्योें की बात।
लोकडाॅउन के तहत डिस्टेंस का पालन करते हुए।
आज इस वैश्विक महामारी व कोरोना वाइरस के संक्रमण को रोकने के लिए लाॅकडाउन किया गया है। जनता को घरों में रहने के लिए कहा गया है। ऐसी विकट परिस्थितियों में भी पार्षद सुखबीर सिंह बुटोला वार्ड में रह रहे सभी गरीब, असहाय, मजदूरों की लिस्ट तैयार कर रहे हैं। और रात-दिन भोजन व राशन वितरण के कार्य में लगे हुऐं हैं। कहीं भोजन के पैकेट दे रहें हैं तो कहीं कच्चे राशन की किट दे रहे हैं ताकि वार्ड मेें कोई भी भूखा न रहे।
राशन की किट वितरित करते हुए पुलिस इंस्पेक्टर सुरेश कुमार सिंह के साथ भाजपा कार्यकर्ता अनिल ढकाल।
जब से लाॅकडाउन हो रखा है तभी से पार्षद सुखबीर सिंह बुटोला द्वारा वार्ड में खाने की राशन की व्यवस्था जारी है। पार्षद सुखबीर सिंह बुटोला के प्रयासों से गौतमकुण्ड चन्द्रबनी मंदिर में नमामि गंगे प्रोजेक्ट व नैशनल पाॅलीनेटर प्रोजेक्ट के तहत भारतीय वन्यजीव संस्थान के सांइटिस्ट वी.पी. उनियाल व पुलिस इंस्पेक्टर सुरेश कुमार सिंह की निगरानी में जरूरतमंदो को राशन की किट बांटी गई।