उत्तराखंड हेड लाइंस की रिपोर्ट
चन्द्रबनी खालसा। कोरोना वायरस के बचाव व रोकथाम के लिए वार्ड 90 के पार्षद मोहन गुरूंग ने नगर निगम कर्मियों के साथ प्रत्येक घर-घर जाकर मैंन गेटों पर सेनीटाइजर का छिड़काव करवाया है। साथ गलियों में पोखरियाल जनरल स्टोर की आसपास की दुकानों की शटरों पर भी छिड़काव कराया।
चन्द्रबनी खालसा में पार्षद मोहन गुरुंग अपने वार्ड में दवा का छिड़काव करते हुए। उत्तराखंड हेड लाइंस
मोहन गुरूंग जिस तरह से क्षेत्र में कार्य करवा रहे हैं उससे उनकी सक्रियता का भी पता चल रहा है वह अपने वार्ड में कितने सक्रिय हैं। जहां वार्ड 90 की जनता घरों में बैठे हैं वहीं पार्षद मोहन गुरूंग डो-टू-डोर सेनीटइाजर का छिड़काव करवा रहे ओर क्षेत्र की सेवा करने का पहला मौका मिला है उस तरह से लगता है कि मोहन गुरूंग अपने वार्ड में सेवाभाव से कार्यकरवाते रहते हैं चाहे वह बिजली, पानी, सड़क, साफ सफाई व्यवस्था हो अपने वार्डो के कार्यों में लगे रहते हैं।