उत्तराखंड़ में अब तक 51 सैम्पल, एक पाॅजिटिव 

देहरादून। कोरोना वायरस कंट्रोल के लिए सरकार की रणनीति के बारे में सभी जिला के सीएमओ के साथ प्रभारी सचिव मेडिकल हेल्थ हाॅ पंकज कुमार पांडेय और डीजी हेल्थ डाॅ अमिता उप्रेती ने वीडियो क्राॅफ्रेसिंग के माध्यम से दिशा निर्देश दिये और कोविड-19 के महामारी घोषत होने के बाद डिस्ट्रिक्ट में सतर्कता की स्थ्तिियो की जानकारी ली। प्रभारी सचिव डाॅ पंकज कुमार पांडेय ने प्रमुखतः जनपद पौड़ी, टिहरी, हरीद्वार, देहरादून और नैनीताल को निर्देश दिये कि उनके जनपद में भ्रमण कर रहे विदेशी पर्यटको की गहन स्क्ीनिग कर ली जाये और सभी होटल, विश्राम गृह आदि स्थानो पर ऐसे विदेशी पर्यटको को चिन्हित कर आईसोलेशन फैसिलिटी में रखा जाए जिन्हे सर्दी जुकाम एवं फ्लू के लक्षण है।




 19 सस्पेक्टेड ट्यूजडे को 
डीजी हेल्थ डाॅ अमिता उप्रेती ने बताया कि ट्यूजडे को राज्य के विभिन्न अस्पतालो से 19 नऐ सस्पेक्टेड पेंशेन्ट्स के सैम्पल जांच के लिए भेजे गए। इनमे से 6 ऊधमसिंह नगर, 10 देहरादून और 3 हरीद्वार मे लिए गए। 6 सैम्पल कि आज निगेटिव रिर्पोट आई है। प्रदेश मे अब तक कुल 51 संदिग्ध व्यक्तिओ के सैम्पल लिए जा चुके है। इनमे 28 निगेटिव और 1 सैम्पल पाॅजिटिव आया है। आईजीएन एफ के उन 27 ंट्रेनी अफसर्स के सैम्पल भी भेजे गए है, जो विदेश भ्रमण से लौटे हैैै।