उत्तराखंड हेड लाइंस की रिपोर्ट
देहरादून। पिछले दिनों कैबिनेट ने सभी विधायकों से कोरोना से निपटने के लिए 15-15 लाख रूपये की धनराशि दिए जाने का फैसला लिया था। इसी क्रम में सहसपुर विधायक सहदेव सिंह पुंडीर ने कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव व कंट्रोल के लिए अपनी विधायक निधि से 15 लाख रुपये की धनराशि जारी की है। इसके अलावा विधायक ने वायरस से बचाव व कंट्रोल कार्योे में धन व संसाधनों की कमी होने पर अतिरिक्ति धनराशि का भी भरोसा दिया है।
विधायक ने कहा कि डाॅक्टर्स, स्टाफ जुटे हुए हैं। ऐसे में पूरे समाज को उनके हौंसले के लिए आगे आने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि सोशल डिस्टेंसिंग व लाॅकडाउन के पालन का भी आग्रक किया है।