देहरादून। आम आदमी पार्टी ने सहसपुर विधनसभा की जिम्मेदारी रामबचन राजभर को सौंपी है। यह जिम्मेदारी आम आदमी पार्टी उत्तराखंड प्रभारी ने उन्हें दी है। श्री रामबचन राजभर ने संवाददाता को बताया कि पहले भी उन्हें पार्टी जिम्मेदारी सौंपी है और अब पूरी तरह से आम आदमी पार्टी ने रामबचन राजभर पर विस्वास जताया है कि वह पार्टी की रणनीतियों आगे बढ़ाते हुए सहसपुर विधनसभा में पार्टी को मजबूत करेंगे।
श्री रामबचन राजभर ने उत्तराखंड हेड लाइंस के संवाददता को बताया है कि अभी पार्टी का जो कार्यक्रम है वह लोगों को सदस्यता दिलवाना है तो श्री रामबचनराजभर ने 400 से 500 सदस्य आम आदमी पार्टी के बनाये हैं। उन्होंने कहा अभी कोरोना जैसी महामारी बीमारी के चलते सभी कार्यक्रम स्थगित कर रखे हैं। आगे जैसे भी पार्टी का आदेश होगा वैसे किया जायेगा। रामबचन राजभर पहले भी निर्दलीय चुनाव सहसपुर विधनसभा चुनाव से लड़ चुके है। और फिलहाल गरीबी उन्मूलन ग्रामीण विकास समिति के तहत सामाजिक कार्यक्रम करते रहते हैं। सामाजिक व राजनीतिक तथा धार्मिक कार्यक्रमों में सक्रिय भागेदारी निभाते हुए चन्द्रबनी निवासी रिटायर सूबेदार रामबचन राजभर ने अपनी पहचान बनाई है।